Shivpuri News: गणतंत्र दिवस पर अनोखी पहल, निशुल्क दो शादियां और दो निकाह संपन्न, आयोजकों ने बढ़ाई कौमी एकता की मिसाल
Shivpuri News: शिवपुरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर शिवपुरी की लोकल ट्रक ऑपरेटर यूनियन ने एक ऐसा कदम उठाया, जो समाज में कौमी एकता और सद्भाव का उदाहरण बन गया। पिछले 15 वर्षों से यूनियन झंडा वंदन और स्नेह भोज का आयोजन करती आ रही है। लेकिन इस बार इस कार्यक्रम ने एक नई और अनूठी दिशा ली। इस वर्ष यूनियन ने अपने वार्षिक कार्यक्रम में निशुल्क विवाह और निकाह कराने की परंपरा शुरू की।
दो विवाह और दो निकाह संपन्न
कार्यक्रम के दौरान दो हिंदू शादियां और दो मुस्लिम निकाह पूरे रीति-रिवाजों और धार्मिक परंपराओं के साथ संपन्न किए गए। यह आयोजन पूरी तरह से निशुल्क था, और नवविवाहित जोड़ों को दहेज के रूप में घरेलू जरूरत का सामान भी उपहारस्वरूप भेंट किया गया। विवाह और निकाह के दौरान दोनों समुदायों के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और इस पहल की सराहना की।
आयोजन में कौमी एकता की झलक
आयोजकों ने न केवल विवाह का पूरा खर्च वहन किया बल्कि नवदंपत्तियों को समाज में आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण का संदेश देने के लिए सभी आवश्यक वस्तुएं भी प्रदान की। इस पहल का उद्देश्य समाज के जरूरतमंद वर्ग को मदद पहुंचाना और विवाह के खर्च की चिंता से मुक्त करना था। कार्यक्रम में कौमी एकता की मिसाल देखने को मिली। दोनों धर्मों के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इस पहल को सफल बनाया। आयोजकों का कहना है कि वे समाज में सद्भाव और सौहार्द बढ़ाने के लिए इस परंपरा को हर साल जारी रखेंगे।
जरूरतमंदों तक मदद
लोकल ट्रक ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष अब्दुल रफीक खान अप्पल ने कहा, "हम पिछले 15 वर्षों से गणतंत्र दिवस पर झंडा वंदन और स्नेह भोज का आयोजन कर रहे हैं। इस वर्ष हमने समाज को कुछ नया देने और जरूरतमंदों की मदद करने के लिए निशुल्क विवाह और निकाह कराने का निर्णय लिया। यह परंपरा अब हर साल जारी रहेगी। हमारा उद्देश्य कौमी एकता को मजबूत करना और समाज के सभी वर्गों को साथ लाना है।" इस पहल ने न केवल नवदंपत्तियों और उनके परिवारों को खुशी दी, बल्कि समाज में एक सकारात्मक संदेश भी फैलाया। शिवपुरी के लोगों ने इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज को एक नई दिशा देते हैं और लोगों के बीच आपसी प्रेम और भाईचारा बढ़ाते हैं।
(शिवपुरी से कपिल मिश्रा की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: