Shivpuri News: सरकारी अस्पताल में वार्ड बॉय ने फिल्मी गाने पर छलकाया जाम, वीडियो हुआ वायरल

शराब के नशे में झूमते वार्ड बॉय मनीष नाजगढ़ को वार्ड बॉय की नौकरी उसकी मां के देहांत के बाद अनुकंपा के तौर पर मिली थी। आपको बता दें कि इससे पहले भी मनीष नाजगढ़ पर कार्यवाही हो चुकी है।
shivpuri news  सरकारी अस्पताल में वार्ड बॉय ने फिल्मी गाने पर छलकाया जाम  वीडियो हुआ वायरल

Shivpuri News: शिवपुरी। शिवपुरी जिले के कोलारस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य कर्मी का फिल्मी गाने पर जाम छलकाते एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई देने वाला शख्स मनीष नाजगढ़ है जो स्वास्थ्य केंद्र पर वार्ड बॉय के पद पर पदस्थ है।

वीडियो में वार्ड बॉय के साथ एक अन्य युवक भी है शामिल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो कोलारस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल स्टोर में बनाया गया है। इस वीडियो में वार्ड बॉय मनीष नाजगढ़ फिल्मी गाने पर शराब की बोतल और हाथ में गिलास लेकर जाम छलकते हुए झूमता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो में उसके साथ एक अन्य युवक भी दिखाई दे रहा है। बताया गया है कि उक्त युवक भी वार्ड बॉय के साथ ही अस्पताल में ही काम करता है।

मां के देहान्त के बाद मिली थी अनुकंपा नियुक्ति

अब तक मिली जानकारी के अनुसार शराब के नशे में झूमते वार्ड बॉय मनीष नाजगढ़ को वार्ड बॉय की नौकरी उसकी मां के देहांत के बाद अनुकंपा के तौर पर मिली थी। आपको बता दें कि इससे पहले भी मनीष नाजगढ़ पर कार्यवाही हो चुकी है। इस मामले में जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी संजय रिशेश्वर का कहना है कि वीडियो (Shivpuri News) उनके संज्ञान में भी आया है। मामले की पुष्टि करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

(शिवपुरी से कपिल मिश्रा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

MP Police News: थाना प्रभारी ने 8 सालों से नहीं ली थी छुट्टी, अब बैंड-बाजे के साथ हुई विदाई, अफसरों ने भी कह दी ऐसी बात

Mahakaleshwar Temple: भगवान श्री महाकालेश्वर ने पंच मुखारविंद स्वरूप में दर्शन दिए, वर्ष में एक बार होते हैं ऐसे दर्शन

Afeem Kheti in MP: वैज्ञानिकों ने बनाई मल्टीकलर फूलों वाली अफीम की नई किस्म, फसल बढ़ेगी और दवाइयां भी होंगी ज्यादा प्रभावी

Tags :

.