Shivpuri News: बहन से राखी बंधवाने आए भाई की नदी में डूबने से मौत, घर में पसरा मातम
Shivpuri News: शिवपुरी। मध्य प्रदेश में शिवपुरी तहसील की महिला बाबू के भाई का शव एसडीईआरएफ की टीम आज सुबह नदी ने खोज निकाला हैं। युवक रविवार को अपनी बहन के यहां रक्षाबंधन का पर्व मनाने पोहरी पहुंच गया था। रविवार की दोपहर वह पोहरी के करबला में नहाने गया था, जहां वह पानी डूब गया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने उसकी तलाश शुरु दी थी परन्तु युवक का कोई सुराग नहीं लगा था। इसके बाद आज सुबह एसडीईआरएफ की टीम ने युवक के शव को पानी से खोज निकाला है। इस संबंध में पोहरी पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले (Shivpuri News) की जांच शुरू कर दी है।
बहन से राखी बंधवाने आया था भाई
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक़ पोहरी तहसील कार्यालय में बाबू के पद पर पदस्थ चेतना तिवारी शर्मा का भाई चित्रांश पुत्र अतुल तिवारी (19) राखी बंधवाने के लिए रविवार को अपने घर करैरा से पोहरी पहुंच गया था। चिंत्रांश पोहरी के कर्बला की नदी में नहाने गया था और वहीँ से लापता हो गया था। उसके कपड़े, जूते और बाइक पुलिस को मौके पर मिले थे। संदेह होने पर उसकी खोज के लिए रविवार की शाम गोताखोरों की मदद ली गई थी। लेकिन चित्रांश का सुराग नहीं लग सका था। रात होने के चलते तलाशी अभियान को रोकना पड़ा था।
एसडीआरएफ की टीम ने निकाला शव
आज रविवार की सुबह शिवपुरी से एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई थी। टीम ने दो घंटे की मशक्कत के बाद युवक के शव को खोज निकाला। इस मामले में पोहरी थाना प्रभारी रवि शंकर कौशल ने बताया रविवार की देर शाम कर्बला नदी में नहाने के दौरान एक युवक के डूबने की सूचना प्राप्त हुई थी जिस पर पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की नदी में तलाश शुरू की। लेकिन रात होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन बंद करना पड़ा। सुबह एसडीआरईएफ की टीम ने नदी में डूबे युवक का शव बरामद कर लिया। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:
Kolkata Muder Case: Madhya Pradesh के Doctors ने बोल दी इतनी बड़ी बात