मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Shivpuri Crime News: पटक कर मासूम की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, बेंगलुरु से बच्ची की मां के साथ भाग कर आया था प्रेमी

Shivpuri Crime News शिवपुरी: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक साल की मासूम बच्ची को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस की गिरफ्तार में आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा है। आखिर उसने...
04:24 PM Aug 07, 2024 IST | MP First

Shivpuri Crime News शिवपुरी: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक साल की मासूम बच्ची को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस की गिरफ्तार में आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा है। आखिर उसने मासूम की जान क्यों ली इस बारे में भी आरोपी ने पुलिस को बताया है। आखिर पूरा मामला क्या आइए विस्तार से जानते हैं।

वारदात के बाद रात भर महिला के सामने बैठा रहा आरोपी

शिवपुरी में सोमवार (5 अगस्त) की रात एक साल की मासूम के रोने पर उसे जमीन पर पटक कर फिर उसके मुंह पर हाथ रख उसकी हत्या कर दी थी। वारदात को अंजाम मासूम की मां के प्रेमी ने दिया था। महिला रात भर मां अपनी एक साल की मासूम बेटी के शव को कलेजे से चिपका कर रखी थी। इस दौरान रात भर उसकी बेटी की हत्या का आरोपी उसकी आंखों के सामने बैठा रहा। वारदात के बाद महिला ने बामोरकला थाना में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने बुधवार ( 7 अगस्त) की सुबह आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

10 साल उम्र में छोटे प्रेमी के प्यार में घर छोड़ भाग आई थी महिला

शिवपुरी जिले के बामौरकला थाना के सुलार खुर्द गांव का रहने वाला 25 साल भैयालाल आदिवासी पिछले एक साल से मजदूरी करने बेंगलुरु गया था। वह किसी ठेकेदार के पास सड़क निर्माण कार्य में मजदूरी का काम करता था। इसी दौरान उसकी मुलाकात टीकमगढ़ जिले से मजदूरी करने आई 35 साल की महिला से हुई थी। बेंगलुरु से आने के बाद दोनों सुलार खुर्द गांव में झोपड़ी में साथ रह रहे थे।

2 बच्चों को छोड़ प्रेमी के साथ भाग आई थी महिला

जानकारी के महिला की शादी 10 साल पहले टीकमगढ़ के रहने वाले परमानंद आदिवासी से हुई थी। महिला के 9 साल की बेटी, 8 साल का बेटा देव और 1 साल बेटी थी। महिला पिछले एक साल से बेंगलुरु में अपने पति परमानंद के साथ रह रही थी। यही उसकी मुलाकात भैयालाल से हुई। महिला करीब 20 दिन पहले अपने पति परमानंद, 9 साल की बेटी और 8 साल के बेटे को बेंगलुरु छोड़ कर प्रेमी के साथ शिवपुरी भाग आई थी। महिला अपनी एक साल की बेटी को साथ लेकर आई थी।

मासूम के रोने से परेशान था प्रेमी 

जानकारी के अनुसार, महिला अपने प्रेमी के साथ सुलार खुर्द गांव में पत्नी बनकर रह रही थी। वहीं, एक साल की बच्ची के रोज रात रोने से आरोपी भैयालाल परेशान होने लगा था। रोज रात की तरह वारदात वाले दिन भी रात 10 बजे सभी खाना खाकर सो गए थे। रात 12 बजे बच्ची रोने लगी थी। मासूम के रोने से भैयालाल की नींद खुल गई और गुस्से में उसने पहले बच्ची की पिटाई की, फिर उसके बाद बच्ची के पैर पकड़ कर उसे जमीन पर पटक दिया। जब बच्ची के मुंह और सिर से खून बहाने लगा तो आरोपी भैयालाल ने उसके मुंह पर हाथ रखकर उसकी सांसे रोक दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

आरोपी प्रेमी गिरफ्तार

वहीं, पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा, "आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई थी। एसपी अमन सिंह राठौड़ ने आरोपी पर 10,000 का इनाम भी घोषित किया था। आरोपी को पकड़ने के लिए टीम बनाई गई थी। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लगातार जंगल में सर्चिंग में जुटी थी। आखिरकार बुधवार को जंगल में सर्चिंग के दौरान आरोपी भोग उर्फ भैयालाल आदिवासी जंगल में पहाड़ पर पेड़ों के बीच छुपा बैठा मिला था। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगामी तफ्तीश जारी है।"

महिला का पति पहुंचा बामौरकला 

बता दें कि घटना की सूचना मिलने के बाद महिला के पति और उसकी मां बुधवार सुबह बामौरकला पहुंचे। कागजी कार्रवाई के बाद महिला का पति अपने साथ ले जाने की तैयारी में है। बच्ची की मौत से महिला का पति सदमे में है। फिलहाल महिला के पति ने अभी कुछ भी कहने से इनकार किया है।

ये भी पढ़ें: Shivpuri Accident: इलाज कराने जा रहे थे अस्पताल, स्वास्थ्य विभाग की वैक्सीन वैन ने ले ली 3 लोगों की जान!

ये भी पढ़ें: Indore Suicide News: टीचर की ब्लैकमेलिंग से परेशान छात्र ने की खुदकुशी, 'गुरु' पर गंभीर आरोप

Tags :
Crime in Madhya PradeshCrime in ShivpuriMadhya Prdesh NewsMP Latest NewsMP newsMurder AccusedMurder in ShivpuriShivpuri Crime NewsShivpuri Latest NewsShivpuri Murder CaseShivpuri NewsShivpuri PoliceShivpuri Police News

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article