साधु ने अपने खून से लिखा CM मोहन यादव को पत्र, पूरा मामला जानकर हो जाएंगे हैरान

शिवपुरी जिले में मासूम बच्चियों के साथ बढ़ रहे अपराध को लेकर उत्तर प्रदेश के साधु आकाश महाराज ने अपने खून से पत्र लिखकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा है।
साधु ने अपने खून से लिखा cm मोहन यादव को पत्र  पूरा मामला जानकर हो जाएंगे हैरान

Shivpuri Saint Blood Letters शिवपुरी: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में मासूम बच्चियों के साथ बढ़ रही छेड़छाड़ और दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर उत्तर प्रदेश के साधु आकाश महाराज ने अपने खून से मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखकर (Sadhu Wrote Letter to CM Mohan Yadav) कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस अनोखे और भावनात्मक विरोध के जरिए उन्होंने बढ़ते अपराधों पर रोक लगाने और आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की है। साधु ने पत्र में क्या कुछ लिखा है आइए विस्तार से जानते हैं।

साधु ने खून से CM को लिखा पत्र

आकाश महाराज ने कहा, "शिवपुरी जिले में बीते एक महीने के भीतर कई भयावह घटनाएं सामने आई हैं। 10 फरवरी को 7 साल की बच्ची से छेड़छाड़, 23 फरवरी को दिनारा में 5 साल की मासूम से दुष्कर्म, 7 मार्च को 6 साल के बच्चे के अपहरण का प्रयास और 9 मार्च को गौ माता के साथ अमानवीय कृत्य। इन घटनाओं से साफ है कि अपराधियों के मन में कानून का कोई डर नहीं बचा है। आज हर पिता अपनी बेटी की सुरक्षा को लेकर डरा हुआ है, जबकि यह डर अपराधियों के मन में होना चाहिए। ऐसे दरिंदों को सिर्फ और सिर्फ फांसी की सजा मिलनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई ऐसी घिनौनी हरकत करने की हिम्मत न करे।"

Shivpuri Saint Blood Letters

कानून इंसानों के लिए बने हैं, हैवानों के लिए नहीं- साधु आकाश 

साधु आकाश महाराज ने अपने खून से पत्र लिखकर (Shivpuri Saint Blood Letters) यह संदेश दिया कि अब केवल बातें नहीं, बल्कि सख्त कार्रवाई की जरूरत है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि नाबालिग बच्चियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए साथ ही ऐसे जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के खिलाफ जल्द से जल्द कठोरतम दंड सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा  कि कानून इंसानों के लिए बने हैं, हैवानों के लिए नहीं। उन्होंने इस मुद्दे को लेकर बड़े स्तर पर जन जागरण अभियान चलाने की भी बात कही है, ताकि समाज में बच्चियों और महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों पर रोक लगाई जा सके।

(शिवपुरी से कपिल मिश्रा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Gwalior Hospital Fire Case: ग्वालियर चंबल संभाग के सबसे बड़े अस्पताल में कैसे लगी आग, 7 सदस्यीय टीम करेगी जांच

ये भी पढ़ें: कचरा परिवहन में जबलपुर नगर निगम के भ्रष्ट अधिकारियों ने किया घोटाला, तत्कालीन स्वास्थ्य अधिकारी सहित 3 के खिलाफ FIR

Tags :

.