मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Shivpuri Student Suicide: शिक्षक की फटकार से परेशान था 8वीं का छात्र, फिर उठाया खौफनाक कदम

Shivpuri Student Suicide शिवपुरी: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिले में एक 14 साल के बालक ने खुदकुशी (Student Committed Suicide in Shivpuri) कर ली है। घटना की सूचना मिलते ही देहात थाना...
12:33 PM Nov 26, 2024 IST | MP First

Shivpuri Student Suicide शिवपुरी: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिले में एक 14 साल के बालक ने खुदकुशी (Student Committed Suicide in Shivpuri) कर ली है। घटना की सूचना मिलते ही देहात थाना पुलिस की टीम फौरन मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। महज 8वीं के छात्र ने इतना बड़ा खौफनाक कदम क्यों उठाया आइए जानते हैं।

होमवर्क करते वक्त खा लिया था जहरीला पदार्थ

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला देहात थाना क्षेत्र के लुधावली का है, जहां 14 साल के राहुल पाल अपने घर के कमरे में स्कूल का होमवर्क कर रहा था। तभी रात 10 बजे उसने कुछ जहरीला पदार्थ (Shivpuri Student Suicide) खा लिया। राहुल की मां रचना पाल ने बताया कि उसके बेटे ने क्या खाया उसे पता नहीं हैं। बेटे की तबीयत बिगड़ने के बाद घरवाले उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल ले गए। यहां से बच्चे को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। रात 11 बजे छात्र को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जबकि रात ढाई बजे उसे इमरजेंसी वार्ड में शिफ्ट किया गया। सुबह 5: 45 बजे छात्र ने दम तोड़ दिया।

फेयर वर्क न करने पर छात्र को टीचर से मिली थी डांट

जानकारी के अनुसार, राहुल पाल कक्षा 8वीं का छात्र था। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान राहुल ने बताया था कि फेयर वर्क न करने पर स्कूल टीचर से डांट पड़ी थी। इससे खफा होकर उसने घर में रखी सल्फास की गोलियां खा ली। राहुल के पिता प्रकाश पाल ट्रक ड्राइवर हैं जो पिछले कुछ दिनों से घर से बाहर हैं। राहुल का एक 5 साल का छोटा भाई भी है। वहीं, जिस वक्त राहुल ने खौफनाक कदम उठाया उस वक्त वह घर में एक कमरे में अकेला बैठकर होमवर्क कर रहा था।

खुदकुशी की जांच में जुटी पुलिस

देहात थाना प्रभारी रत्नेश यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा है, "14 साल के बालक की मौत जहरीले पदार्थ खाने (Suicide Case in Shivpuri) से हुई है। इस मामले में मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। सुसाइड का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस आगामी तफ्तीश में जुटी है।"

ये भी पढ़ें: Damoh Crime News: शादी समारोह से 50 लाख की चोरी कर भाग रहे थे चोर, एक की मौत, एक फरार और...

ये भी पढ़ें: Morena Massive Blast: मुरैना में आधी रात भीषण धमाका, 2 महिलाओं की मौत, कई लोगों की हालत गंभीर

Tags :
Crime in ShivpuriShivpuri Crime NewsShivpuri Student SuicideStudent Committed Suicide in ShivpuriSuicide Case in ShivpuriSuicide in Shivpuriशिवपुरी में क्राइमशिवपुरी में खुदकुशीशिवपुरी में छात्र ने की खुदकुशीशिवपुरी में सुसाइड

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article