Shivpuri Truck Accident: शिवपुरी में मकान पर ट्रक पलटने से मां-बेटी की मौत, ट्रक ड्राईवर भी घायल

एक अनियंत्रित ट्रक मकान पर पलटने से मकान में मौजूद मां-बेटी मलबे में दब गए और उनकी मृत्यु हो गई। हादसे में ट्रक चालक भी घायल हो गया।
shivpuri truck accident  शिवपुरी में मकान पर ट्रक पलटने से मां बेटी की मौत  ट्रक ड्राईवर भी घायल

Shivpuri Truck Accident: शिवपुरी। शिवपुरी के लुधावली इलाके में गुरुवार दोपहर 4 बजे एक दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक अनियंत्रित ट्रक मकान पर पलट गया, जिसके कारण मकान में मौजूद मां-बेटी मलबे में दब गए। हादसे में उनकी मौत हो गई जबकि मकान में मौजूद अन्य लोग बाल-बाल बच गए। मृतकों की पहचान हरकुंअर आदिवासी और उनकी छोटी बेटी सरोज के रूप में हुई है।

हादसे में ट्रक ड्राईवर भी हुआ घायल

जानकारी के मुताबिक हरकुंअर आदिवासी (35) अपनी बेटी सरोज (11) के साथ मकान के बाहरी कमरे में आग ताप रही थी। अचानक लहसुन से भरा एक ट्रक मकान के ऊपर पलट गया। ट्रक पलटने से मकान का बाहरी हिस्सा ध्वस्त हो गया और मां-बेटी मलबे में दब गई। मकान के भीतर मौजूद हरकुंअर की बड़ी बेटी काजल, दामाद शर्मा आदिवासी और भाई बाल-बाल बच गए।

Shivpuri Truck Accident News

इस घटना (Shivpuri Truck Accident) में ट्रक ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसका उपचार जिला अस्पताल में जारी है। घटनास्थल के पास स्थित आईटीबीपी कैंप के जवान तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए। पुलिस और क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया गया। मलबे में दबे हरकुंअर और सरोज को निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

कार को बचाने के चक्कर में पलटा ट्रक

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गुना बाईपास की ओर से आ रहा लहसुन से भरा ट्रक एक कार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे (Shivpuri Truck Accident) में ट्रक चालक भी घायल हो गया, जिसका अभी जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। कोतवाली प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों और बायपास चौराहे पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार चालक की तलाश की जा रही है। यह हादसा शहर के अंधे मोड़ की भी वजह से हुआ है।

यह भी पढ़ें:

Jabalpur Road Accident: मेला घूमने निकलने से हुआ झमेला, जोरदार भिड़ंत में बाइक के उड़े परखच्चे, 3 ने गवाई जान

Chindwara Accident News: हादसे के 24 घंटे बाद भी नहीं निकाल सके शव, सीएम और सांसद ने किया शोक व्यक्त

Pratibha Kiran Yojana: MP की छात्राओं को लिए अच्छी खबर, 5000 मिलने वाले इस योजना के लिए जल्दी करें आवेदन

(शिवपुरी से कपिल मिश्रा की रिपोर्ट)

Tags :

.