Shivpuri Accident News: टायर फटने से ट्रक में भड़की आग, ड्राइवर-क्लीनर की जलकर मौत
Shivpuri Truck Fire News शिवपुरी: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है।शिवपुरी जिले के सतनबाड़ा थाना क्षेत्र के खूबत घाटी पर एक ट्रक में आग (Fire Broke Out in Shivpuri) लगने से दो लोगों की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची 2 फायर ब्रिगेड ने आग पर जैसे तैसे काबू पाया। बाद में दोनों के शवों को केविन से बाहर निकाला गया। बता दें कि घटना की सूचना के बाद मोके पर कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी और एसपी अमन सिंह राठौड़ पहुंच गए थे। ट्रक की आग बुझने तक दोनों मौके पर मौजूद रहे।
ड्राइवर-क्लीनर की जलकर मौत
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्याज से भरा ट्रक (RJ02GC4727) बागलकोट बीजापुर कर्नाटक से फरीदाबाद जा रहा था। इसी दौरान सुबह 8:30 बजे बजे (मंगलवार, 20 अक्टूबर को) ट्रक सतनबाड़ा थाना क्षेत्र के खूबत घाटी से गुजर रहा था। इसी दौरान ड्राइवर साइड का अगला टायर फटने से ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक पलटने के बाद ट्रक के केविन में आग भड़क उठी। ट्रक पलटने के बाद ट्रक ड्राइवर और हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके चलते दोनों ट्रक से बाहर नहीं निकल पाए। यही वजह है कि ड्राइवर और क्लीनर ट्रक में ही जिंदा (Driver and Cleaner Burnt) जल गए।
शिवपुरी में दर्दनाक सड़क हादसा
वहीं, इस घटना में मेवात पिछोर निवासी ट्रक ड्राइवर रिजवान पुत्र मंजीम अंसारी (उम्र- 32 वर्ष) और छत्तीसगढ़ के रहने वाले क्लीनर मोनू पुत्र बड़क (उम्र- 32 वर्ष) की केविन में जलने से मौत (Fire in Truck in Shivpuri) हो गई। सतनबाड़ा थाना प्रभारी सुनील राजपूत ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि ट्रक ड्राइवर और हेल्पर के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है। परिजनों के आने के बाद दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Indore Car Accident: घर के बाहर रंगोली बना रही थीं 2 बहनें, तभी आई बेकाबू कार और...
ये भी पढ़ें: Jabalpur Cylinder Blast: एक के बाद एक सिलेंडर ब्लास्ट से दहला रांझी क्षेत्र, लाखों का सामान हुआ स्वाहा