मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Murena Shivraj Visit: यह भारत को शक्तिशाली बनाने वाला वजह है - शिवराज सिंह चौहान

Murena Shivraj Visit: मुरैना। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान एक दिवसीय भ्रमण पर मुरैना पहुंचे। मुरैना की जनता ने जेसीबियों पर चढ़कर केंद्रीय कृषि मंत्री का पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया
11:08 PM Feb 02, 2025 IST | Pushpendra

Murena Shivraj Visit: मुरैना। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान एक दिवसीय भ्रमण पर मुरैना पहुंचे। मुरैना की जनता ने जेसीबियों पर चढ़कर केंद्रीय कृषि मंत्री का पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया वही बड़ोखर चौराहे के पास एक निजी हॉस्पिटल का फीता काटकर उद्घाटन किया , इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा कर बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह बजट दीर्घकालीन बजट है।

सभी वर्गों का ध्यान रखा

इसमें सभी वर्गाें का ध्यान रखा गया है, जिसमें सब का साथ दिखाई दे रहा है। यह समृद्ध, शक्तिशाली भारत बनाने का बजट है। 50 करोड़ रुपये का बजट, जिसमें खेती पर ध्यान दिया गया है। एक तरफ किसान सम्मान निधि का प्रावधान है, किसान को सस्ता फर्टिलाइजर मिले, उसका प्रावधान किया गया है। किसान क्रेडिट कार्ड पांच लाख रुपये किया गया है। जिसका फायदा मिलेगा। किसान के खेत में कीमत कम और उपभोक्ता को ज्यादा दाम में मिलता है। इसमें नई योजना लागू करेंगें, जिसमें बीच के चैनल कम हो।

किसानों के सपनों का बजट

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह सीधे किसान से उपभोक्ता तक सीधे कृषि उत्पाद पहुंचे। 100 जिले ऐसे है जहां कृषि उत्पादकता कम है उनके लिए विशेष योजनाएं बनाई गई है। सूक्ष्य सिंचाई के लिए योजना है। दलहन व तिलहन के उत्पादन के लिए पर्याप्त प्रावधान किया गया है। प्रधानमंत्री का सपना है गरीबी मुक्त गांव। जिसमें विशेष योजना है कि ग्रामीण को आजीविका से जोड़ेंगें। आत्मनिर्भर भारत के लिए आत्मनिर्भर लोग हों। कारीगर, गरीब, मिडिल क्लास हो। 12 लाख रुपये टैक्स छूट दी गई है। डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश विकास कर रहा है। कृषि कृर्मण अवार्ड पहले भी मिले थे. अब भी मिलेंगें। केंद्र सरकार से चार लाख मकान ग्रामीण विकास मंत्रालय को दिए गए हैं। दिल्ली चुनाव के सवाल पर कहा भाजपा शानदार विजय प्राप्त करेगी।

(मुरैना से आकाश गौर की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Katni Crime News: नशे के लिए पैसे नहीं देने पर बेटे ने लगाई घर में आग, मां के छलक उठे आंसू

Gwalior Crime News: बिरयानी खाई, हाथ धोकर चल दिए, पैसे मांगे तो डंड़ों, लातों से जमकर पीटा, वीडियो हुआ वायरल

Tags :
Madhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMorena on one day tourmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMurena Shivraj VisitPolitical NewsTop NewsTrending NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article