अमानत बंसल से हुई केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान की सगाई, ऑक्सफोर्ड से की है पढ़ाई
Shivraj Singh Chouhan Son Engagement भोपाल: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की सगाई (Shivraj Singh Chouhan Son Engagement) अमानत बंसल के साथ हुई। गुरुवार (17 अक्टूबर) को दिल्ली के होटल में हुए सगाई समारोह में बेहद खास लोगों को बुलाया गया था। सगाई समारोह में दोनों परिवारों के करीब 60 लोग शामिल हुए।
PM नरेंद्र मोदी को शादी का निमंत्रण
सगाई के पहले शिवराज सिंह चौहान (Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chouhan) अपने परिवार के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मिले थे और उन्हें शादी में आने का न्योता भी दिया है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से अपनी धर्मपत्नी साधना और दोनों बेटों कार्तिकेय-कुणाल के साथ भेंट की। हमने प्रधानमंत्री जी को दोनों बेटों की शादी में आने का निमंत्रण दिया और उनसे आशीर्वाद लिया।"
रिद्धि जैन से छोटे बेटे कुणाल का रिश्ता
बता दें कि, 4 महीने पहले भोपाल के जाने-माने डॉक्टर इंद्रमल जैन की पोती रिद्धि जैन से शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल का रिश्ता हुआ रिद्धि के पिता का नाम संदीप जैन है। पहले शिवराज सिंह के छोटे बेटे की सगाई हुई।
केंद्रीय कृषि मंत्री की बड़ी बहू ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से की है पढ़ाई
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय चौहान की सगाई देश के जाने-माने ब्रांड लिबर्टी शूज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी अमानत बंसल (Karthikeya got engaged to Amanat Bansal) से हुई है। अमानत ने विदेश से पढ़ाई की है। उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी से एमएससी की है।
क्या है शिवराज सिंह चौहान के बेटों का काम?
बता दें कि, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के परिवार में उनकी पत्नी के अलावा कार्तिकेय चौहान (Shivraj Singh elder son Kartikeya Chouhan) और कुणाल चौहान 2 बेटे हैं। कार्तिकेय अपने पिता के नक्शेकदम पर राजनीति में सक्रिय हैं। उन्हें चुनाव में अपने पिता के लिए प्रचार करते हुए भी देखा गया था। इसके अलावा कुणाल (Shivraj Singh younger son Kunal Chouhan) पॉलिटिक्स से काफी दूर रहते हैं। कुणाल विदिशा में मेसर्स सुंदर फूड्स एंड डेयरी का कारोबार संभालते हैं।
ये भी पढ़ें: एक ऐसी महिला विधायक जिसे न जिला मिला न किला बचा, कुर्सी और पार्टी के बीच में लटक गईं निर्मला?
ये भी पढ़ें: Shivraj Singh Chouhan Son Wedding: शिवराज सिंह चौहान के घर बजने वाली है शहनाई, कौन हैं दोनों बहुएं और समधी?