मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Shivraj Singh Chouhan Son Wedding: शिवराज सिंह चौहान के घर बजने वाली है शहनाई, कौन हैं दोनों बहूएं और समधी?

Shivraj Singh Chouhan Son Wedding: भोपाल। पिता के लिए बच्चों की शादी से बढ़कर खुशी किसी और चीज से नहीं होती। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर पर भी अब शहनाई बजने वाली है। छोटे बेटे के बाद...
06:58 PM Sep 17, 2024 IST | MP First

Shivraj Singh Chouhan Son Wedding: भोपाल। पिता के लिए बच्चों की शादी से बढ़कर खुशी किसी और चीज से नहीं होती। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर पर भी अब शहनाई बजने वाली है। छोटे बेटे के बाद अब बड़े बेटे की सगाई तय हो चुकी है। बता दें कि कार्तिकेय सिंह चौहान की सगाई 17 अक्तूबर को अमानत बंसल के साथ होने वाली है। अमानत उदयपुर से हैं और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ी-लिखी हैं। इसके अलावा छोटे बेटे कुणाल की सगाई भी हो गई। कुणाल की दुल्हन रिध्दि जैन भोपाल की रहने वाली हैं।

शिवराज की बड़ी बहू और समधी

दरअसल, शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पर घोषणा की कि उनके बड़े बेटे कार्तिकेय की सगाई 17 अक्तूबर को है। अमानत बंसल उनके बेटे की जीवन संगनी बनने जा रहीं हैं, जो मूल रूप से उदयपुर की रहने वालीं हैं। अमानत ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से साइक्लॉजी से एमएससी की है। जानकारी के मुताबिक, दोनों की मुलाकात पढ़ाई के दौरान हुई। दोनों के बीच नजदीकियां बड़ीं और अब दोनों परिवारों ने विवाह का निर्णय लिया।

कुल मिलाकर कार्तिकेय अपनी पसंद की लड़की से शादी करने जा रहे हैं। इसके अलावा उनके होने वाले समधी यानी अमानत के पिता लिबर्टी कंपनी में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर हैं। अनुपम बंसल का कारोबार देश के कई हिस्सों में फैला है। वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। वहीं, अमानत की मां रुचिता बंसल कन्फेडरेशन ऑफ विमन एंटरप्रेन्योर्स ऑफ हरियाणा चैप्टर की फाउंडर हैं।

छोटी बहू है भोपाल की

बता दें कि साल 2023 में चौहान के छोटे बेटे कुणाल सिंह चौहान की सगाई भोपाल में हुई थी। भोपाल के जाने-माने डॉक्टर इंद्रमल जैन की पोती रिध्दि जैन से कुणाल की शादी तय हुई। रिद्धि के पिता संदीप जैन हैं, जो कि भोपाल में अच्छी पैठ रखते हैं। बता दें कि दोनों की लव मैरिज ही है, जबकि सगाई चुपचाप हो गई थी। इसके बाद तस्वीरें वायरल हो गईं थी। रिद्धि जैन के पिता संदीप जैन आदित्य बिरला ग्रुप में वाइस प्रेसिडेंट हैं। रिद्धि के दादा इंद्रमल जैन भोपाल के नामी डॉक्टर हैं।

क्या है शिवराज के बेटों का काम?

शिवराज सिंह चौहान के परिवार में उनकी पत्नी के अलावा कार्तकेय और कुणाल दो बेटे हैं। कार्तिकेय अपने पिता के नक्शेकदम पर राजनीति में एक्टिव हैं। उन्हें चुनाव में अपने पिता के लिए प्रचार करते हुए भी देखा गया था। इसके अलावा कुणाल पॉलिटिक्स से काफी दूर रहते हैं। वे विदिशा में मेसर्स सुंदर फूड्स एंड डेयरी का बिजनेस संभालते हैं। बता दें कि केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान चार बार मध्य प्रदेश के सीएम रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें : Gwalior Looteri Dulhan: ससुराल से गहने व कैश लेकर बॉयफ्रेंड के साथ फुर्र हुई पत्नी, दीवानों की तरह दर-दर भटक रहा पति संतोष

यह भी पढ़ें : Khajuraho News: बीजेपी की सदस्यता नहीं लेने पर ड्राइवर की पिटाई, चार अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

Tags :
Aditya Birla GroupAmanat BansalAnupam BansalBansal Confederation of Women Entrepreneurs of HaryanaBhopal Newsbhopal news in hindiIndramal JainKartikeya ChauhanKunal ChauhanMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMP Politics newsOxford UniversityPolitics newsRiddhi JainRuchita BansalSadhna Singh ChauhanSandeep Jainshivraj daughter in law propfileshivraj ke dono samdhi kaunshivraj ki dono bahu kaunshivraj singh chouhan latest newsshivraj singh chouhan newsshivraj singh chouhan samdhi newsshivraj singh chouhan son engagementShivraj Singh Chouhan Son WeddingShivraj singh chouhan two daughters in lawshivraj younger bahu riddhi jainएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूजशिवराज सिंह चौहान की खबरें

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article