केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे का बड़ा बयान, कहा-'मैंने उनका कुर्ता खींचा और..'
Shivraj Singh Chauhan Son सीहोर :केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान सीहोर जिले के भेरूंदा क्षेत्र में आयोजित अभिनंदन समारोह में भाग लेने पहुंचे। इस दौरान अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कार्तिकेय चौहान ने बड़ा बयान दिया है। कार्तिकेय चौहान ने कहा, "इस दुनिया ने हमारी बहुत परीक्षा ली है। मैं आप में, मुझमें, शिवराज जी में कोई फर्क नही देखता हूं।"
'हर सफल व्यक्ति के पीछे उसकी क्षेत्र की जनता का हाथ होता है'
कार्तिकेय चौहान (Shivraj Singh Chauhan Son) ने आगे कहा, "हम सब अनेकों जिस्म और एक जान हैं। हर सफल व्यक्ति के पीछे एक औरत का हाथ होता है। लेकिन मैं कहता हूं कि हर सफल व्यक्ति के पीछे औरत के साथ उसकी क्षेत्र की जनता का भी हाथ होता है।"
विपक्षियों को मुंहतोड़ जवाब
केंद्रीय कृषि मंत्री के बेटे कार्तिकेय चौहान ने कहा कि 2023 के चुनाव में कई उंगलियां उठीं। लोगों ने कहा कि सरकार बनाना मुश्किल है। लेकिन ऐसे विपक्षी और बुद्धिजीवियों को मुंहतोड़ जवाब देने का काम प्रदेश की जनता ने किया।
उस समय मुझे पसीना आ गया : कार्तिकेय
कार्तिकेय चौहान ने आगे बताते हुए कहा कि 2024 के चुनाव में विदिशा संसदीय क्षेत्र की बैठक में सभी ने अपने विचार रखे। जो चौंकाने वाले थे। विधानसभा चुनाव के दौरान जिला अध्यक्ष ने कहा डेढ़ लाख से जिताएंगे। उस समय मेरी गंभीरता बढ़ गई और पसीना आ गया। मुझे लगा 2 लाख 70 हजार तो वोट हैं और डेढ़ लाख से कैसे होगा। मैंने अध्यक्ष जी का कुर्ता खींचा और कहा जज्बात को कंट्रोल में रखते हुए बताएं। लेकिन मुझे नहीं पता था कि उन्होंने जनता की नब्ज टटोल ली थी। जब मत पेटियां खुली तो डेढ़ लाख से विजयी हुए।
शिवराज सिंह चौहान ने मोबाइल के माध्यम से संबोधित किया कार्यक्रम
कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान की धर्मपत्नी साधना सिंह भी मौजूद थीं। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम को अंत में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मोबाइल के माध्यम से संबोधित किया।
यह भी पढ़ें :Dhar News : 5 लोगों द्वारा महिला को बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल, विपक्ष ने मोहन सरकार पर उठाए सवाल