मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

अपनी ही तेरहवीं पर जिंदा लौटा शख्स, परिवार कर चुका था अंतिम संस्कार...

Shocking: श्योपुर। मध्य प्रदेश से एक अजब-गजब मामला सामने आया है। यहां श्योपुर जिले में एक युवक अपनी ही तेरहवीं के दिन घर वालों के सामने जिंदा खड़ा हो गया। इस मंजर को देखर पूरे परिवार की आंखें फटी की...
05:49 PM Jun 10, 2024 IST | Yashodan Sharma
Shocking

Shocking: श्योपुर। मध्य प्रदेश से एक अजब-गजब मामला सामने आया है। यहां श्योपुर जिले में एक युवक अपनी ही तेरहवीं के दिन घर वालों के सामने जिंदा खड़ा हो गया। इस मंजर को देखर पूरे परिवार की आंखें फटी की फटी रह गईं। यह अजीबो-गरीब मामला श्योपुर के लहचोडा गांव से सामने आया है, जहां अंतिम संस्कार के बावजूद मृतक वापस लौट आया। इधर, पूरा गांव भी इस घटना पर अचंभित और हैरान था कि जिस बेटे के मरने पर तेरहवीं की जा रही थी वहां खुशी का नजारा मनाया जाने लगा।

पूरा मामला क्या है?

दरअसल, 13 दिन पहले राजस्थान की पुलिस श्योपुर के लहचोडा गांव के रहने वाले 28 साल के सुरेश शर्मा(Shocking) के घर पहुंचती है। सुरेश के राजस्थान के सुरवाड इलाके में हुए सड़क हादसे में उसकी मौत की खबर परिजनों को देती है। घरवालों को उसकी शिनाख्त के लिए अस्पताल के शवग्रह में बुलाया जाता है। इधर, जवान बेटे की सड़क हादसे में मौत की खबर सुनकर सुरेश के परिजन भी बेटे की शिनाख्त के लिए सुरवाड पहुंचते हैं और सुरेश से मिलती जुलती लाश को अपने बेटे का शव मान लेते हैं। इसके बाद लहचोडा गांव लाकर उसका अंतिम संस्कार करते हुए 12 दिन का शोक भी मनाते हैं।

अचानक बज उठा मोबाइल

13वें दिन सुरेश की आत्मा की शांति के लिए परिवार तेरहवीं की रस्म करते हुए ब्राह्मण और रिश्तेदारों को भोजन करवाने की तैयारी में जुट जाते हैं। इस बीच पिछले दो महीने से बंद पड़े हुए सुरेंद्र का मोबाइल अचानक से अपनी मां पर फोन पहुंचता है लेकिन घर वाले उसके जिंदा होने पर यकीन नहीं करते। एसे में सुरेंद्र शर्मा को खुद वीडियो कॉल पर अपने जिंदा होने का सबूत देना पड़ा और सुरेंद्र अल सुबह जयपुर से अपने गांव पहुंचता है। घर में खुद की मौत पर हो रही तेरहवीं(Shocking) को देख वह खुद दंग रह जाता है।

इधर, सुरेंद्र को जिंदा देखकर पूरे घरवालों के भी होश उड़ जाते हैं और पूरा गांव भी हैरान रह जाता है। थोड़ी ही देर में इस गलतफहमी की पिक्चर भी साफ हो जाती है और परिजन समझ जाते हैं कि उन्होंने गलतफहमी में किसी दूसरे युवक को सुरेंद्र समझकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं इस पूरे मामले की खबर राजस्थान पुलिस को दी जाती है। फिलहाल, सुरेंद के जिंदा होने की इस अजब-गजब घटना का हर जगह जिक्र हो रहा है। कई लोग इसे ईश्वर का चमत्कार भी मान रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Gwalior honey trap case: हनीट्रैप गैंग के जाल में फंसा व्यापारी, युवती ने न्यूड वीडियो बनवा कर, गोल्ड चेन, अंगूठियां उतरवाईं

यह भी पढें: Rave Party in Indore इंदौर में नशा नाइट, पुलिस ने मारा छापा, 80 से ज्यादा युवक-युवतियां मिले नशे में चूर

Tags :
Madhya Pradesh NewsMP newsSheopur dead man returned aliveSheopur NewsShockingShocking News

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article