मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Shop Blast Seoni: चाय की दुकान में हुआ जोरदार ब्लास्ट, मची अफरा-तफरी

Shop Blast Seoni: सिवनी। जिले के जियारत नाका क्षेत्र में संचालित एक चाय की दुकान में अचानक ब्लास्ट होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
05:43 PM Dec 29, 2024 IST | MP First
featuredImage featuredImage

Shop Blast Seoni: सिवनी। जिले के जियारत नाका क्षेत्र में संचालित एक चाय की दुकान में अचानक ब्लास्ट होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। देखते ही देखते दुकान से दिल दहला देने वाली आवाज धमाके के रूप में सामने आई जिससे हर कोई हैरान रह गया। आइए जानते हैं पूरा घटनाक्रम।

दुकान में हुआ ब्लास्ट

बताया जा रहा है कि जियारत नाका में संचालित चाय की दुकान में लगी कॉफी की मशीन में अचानक ब्लास्ट हो गया। इस पूरे मामले पर कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने बताया कि सूचना प्राप्त होते ही मौके पर पहुंचकर जांच की गई। प्रथम दृष्टया कॉफी मशीन में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण ब्लास्ट होना बताया गया। वहीं, बताया जा रहा है कि इस धमाके में करीब चार लोग झुलस गए। घायलों को तत्काल स्थानीय जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। यहां पर उनका उपचार जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

घटना ने सुरक्षा मानकों की खोली पोल

इस धमाके ने यह सिद्ध कर दिया है कि शहर में चल रही इस तरह की अनेकों चाय-कॉफी की दुकान हैं, जिनकी सुरक्षा मानक उपकरणों की जांच होनी चाहिए। जिससे कि इस तरह की घटना दोबारा घटित ना हो। जबकि, अक्सर देखा जा रहा है कि जिले में चल रही अधिकांश होटलों में सुरक्षा मानकों का ध्यान न रखते हुए बेखौफ निडर होकर दुकान संचालित की जा रही हैं। वहीं, विभागीय अधिकारी भी मौन बैठे हुए हैं।

नगर की जनता व स्थानीय निवासियों ने इस तरह की घटना की घोर निंदा की है और प्रशासन पर भी सुरक्षा को लेकर सवालिया निशान उठाए। प्रशासन से नियमित तौर पर दुकानों की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही दुकान संचालकों को सभी मानकों का पालन करने के बाद ही दुकान संचालित करने के लिए विभाग द्वारा सर्टिफिकेट दिए जाने की मांग की। जिससे कि सभी स्थानीय होटल में सुरक्षा की दृष्टि से साधन उपलब्ध हो सके।

ये भी पढ़ें: Saurabh Sharma News: सौरभ शर्मा मामले में BJP MLA का पूर्व विधायक पर गंभीर आरोप, बता दिया किसका है 'कुबेर का खजाना'

ये भी पढ़ें: Dewas Custodial Death: देवास में कस्टोडियल डेथ के बाद बवाल, SP ने दिए जांच के आदेश

Tags :
Blast in tea shopfour people injuredMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsSeoni NewsShop Blast SeoniTop NewsTrending NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें