मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Shriram Mahayantra Rathyatra: 180 किलो गोल्ड प्लेट से बने श्रीराम महायंत्र रथयात्रा का संस्कारधानी में भव्य स्वागत

Shriram Mahayantra Rathyatra: जबलपुर में श्रीराम महायंत्र रथ का भव्य स्वागत हुआ, जिसमें 180 किलो गोल्ड प्लेट से निर्मित श्रीराम महायंत्र को अयोध्या में स्थापित होगा।
10:04 PM Nov 13, 2024 IST | Dr. Surendra Kumar Kushwaha

Shriram Mahayantra Rathyatra: जबलपुर। शहर में बुधवार की शाम श्रीराम महायंत्र रथ के साथ आगमन हुआ। इसका प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने पिसनहारी की मढ़िया के समीप भव्य स्वागत किया। स्वागत समारोह के तहत आयोजित सभा में कांची में निर्मित 180 किलो गोल्ड प्लेट से बने श्रीराम महायंत्र की भक्तिभाव के साथ अगवानी के दौरान जयश्रीराम के जयघोषों से संस्कारधानी गुंजायमान हो उठी। सभी लोग रामभक्ति में झूम उठे और संपूर्ण सभास्थल दिव्य चेतना की अनुभूति से सराबोर हो गया। इस दौरान सभा स्थल पर उपस्थित रामभक्तों ने पुष्पगुच्छ अर्पित कर रथ का स्वागत किया।

180 किलो गोल्ड प्लेट से निर्मित श्रीराम महायंत्र

मप्र सरकार के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने बताया कि अयोध्या में 180 किलो गोल्ड प्लेट से निर्मित श्रीराम महायंत्र की स्थापना की जाएगी। श्रीराम महायंत्र का स्वागत करते हुए राकेश सिंह ने कहा कि ये अवसर सभी संस्कारधानी वासियों को सौभाग्यशाली है। भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या के लिए रवाना हुई। यह विशाल रथयात्रा (Shriram Mahayantra Rathyatra) तिरुपति से प्रस्थान कर सिवनी, जबलपुर और देश के विभिन्न शहरों का भ्रमण करते हुए अयोध्या पहुंचेगी। जहां श्रीराम महायंत्र का वैदिक विधि-विधान से चालीस दिनों के यज्ञ और अनुष्ठान के बाद इसे भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर में स्थापित किया जाएगा।

श्रीराम महायंत्र रथ का भव्य स्वागत

पिसनहारी मढिया के पास भव्य स्वागत होने के बाद श्रीराम महायंत्र रथ सूपाताल, छोटीलाइन, बंदरिया तिराहा होते हुए गौरीघाट पहुंचा। इस दौरान जगह-जगह रामभक्तों द्वारा पुष्पगुच्छ अर्चन कर रथ (Shriram Mahayantra Rathyatra) का स्वागत किया गया। गौरीघाट के उमाघाट में हर शाम होने वाली नर्मदा महाआरती में पहुंचे। श्रीराम महायंत्र का पूजन एवं दर्शन किया गया। श्रीराम महायंत्र रथ के गौरीघाट पहुंचने के बाद सभी रामभक्तों द्वारा मां नर्मदा की वैदिक रीति-रिवाजों से आरती की गई। इस दौरान की गई आतिशबाजी आकर्षण का केंद्र रही। मां नर्मदा की आरती के बाद पूज्य संतजनों के साथ-साथ लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह द्वारा श्रीराम महायंत्र का पूजन किया।

रामचंद्रदास महाराज सहित संतो का अभिनंदन

तिरूपति से रथ के साथ आए स्वामी रामचंद्र दास महाराज ने कहा कि श्रीराम महायंत्र में श्रीराम बीजाक्षर मंत्र को अभिमंत्रित कर अंकित किया। उन्होंने इस अवसर पर श्रीराम बीजाक्षर मंत्र (Shriram Mahayantra Rathyatra) के महत्व की जानकारी भी दी। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की ओर से गौरीघाट के पवित्र नर्मदा तट पर उपस्थित पूज्यनीय संतों को नमन किया और संस्कारधानी में उनका स्वागत किया।

उन्होंने कहा कि सैकड़ों वर्षों की प्रतीक्षा और साधु संतों के बलिदान के बाद भगवान श्रीराम अयोध्या में निर्मित भव्य मंदिर में विराजित हुए। इसके बाद भारत में सभी पवित्र कार्यों का शुभारंभ हो रहा है। उन्होंने कहा अयोध्या नगरी सिर्फ भारत में ही (Shriram Mahayantra Rathyatra) नहीं अपितु पूरे विश्व के सबसे बड़े आध्यात्मिक केंद्र के रूप में स्थापित होगी। लोक निर्माण मंत्री ने भगवान श्रीराम से सभी भक्तों पर सदैव कृपा बनाए रखने की प्रार्थना भी की।

जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आम जन शामिल

इस अवसर पर पूज्य संतजन, विधायक नीरज सिंह ठाकुर, संतोष बरकड़े, नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज, जिला पंचायत अध्यक्ष आशा मुकेश गोंटिया, अखिलेष जैन, प्रभात साहू, सुभाष तिवारी रानू, (Shriram Mahayantra Rathyatra) पूर्व विधायक अंचल सोनकर, शरद अग्रवाल, राममूर्ति मिश्रा, रत्नेश सोनकर, शैलेन्द्र विश्वकर्मा, अभय सिंह ठाकुर, कलेक्टर दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी व बड़ी तादात में आमजनों की उपस्थिति रही।

यह भी पढ़ें:

Mandre Ki Mata Temple: सिंधिया राजघराने की कुलदेवी हैं ‘मांढरे की माता’, इनके दर्शन मात्र से मिलती है अद्भुत शांति

Sagar Baghraj Temple: सागर का ऐसा मंदिर जहां सांप दिखने पर बदल जाती है किस्मत! नवरात्रि में दर्शन देते हैं ‘अजगर दादा’

Tags :
Ayodhya DhamDevotees welcomed the Rath YatraJabalpur newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsNarmada AartiPisanhari's MadhiyaPolitical NewsPublic Works MinisterRakesh SinghReligious NewsShri Ram MahayantraShriram Mahayantra RathyatraWorship of Shri Ram Mahayantraएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article