Sidhi City News: एंबुलेंस नहीं आई तो ठेले पर ही महिला ने दिया बच्चे को जन्म, इलाज न मिलने से हुई मौत

एक मामला सीधी जिले में सामने आया है जहां समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने की वजह से एक नवजात शिशु की मौत हो गई।
sidhi city news  एंबुलेंस नहीं आई तो ठेले पर ही महिला ने दिया बच्चे को जन्म  इलाज न मिलने से हुई मौत

Sidhi City News: सीधी। मध्य प्रदेश में सीधी जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था लगातार पटरी के नीचे उतर रही है। किसी भी गंभीर मरीज को सुरक्षित अस्पताल तक ले जाने में एंबुलेंस महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है लेकिन पूरे मध्य प्रदेश की एम्बुलेंस इन दिनों लगातार अपनी कारगुजारियों के चलते बदमान हो रही है। लोग एंबुलेंस को फोन तो जरूर करते हैं लेकिन एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंचती है जिसकी वजह से लोगों की जान पर भी बन आती है। ऐसा ही एक मामला सीधी जिले में सामने आया है जहां समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने की वजह से एक नवजात शिशु की मौत हो गई।

फोन के बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची तो ठेले पर महिला को लेकर निकल पड़ा पति

दरअसल यह पूरा मामला (Sidhi City News) जिला मुख्यालय के महज 2 किलोमीटर की दूरी में रहने वाली महिला उर्मिला रजक का है। वह प्रसव पीड़ा से काफी परेशान थी, उसे एंबुलेंस की जरूरत थी। उसके परिजनों ने एंबुलेंस को फोन जरूर लगाया लेकिन एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची। इसके बाद महिला ने अपने पति के सहारे ठेले को ही अपनी एंबुलेंस बनाया। पति ने उसे ठेले पर लेटाया और अस्पताल तक ले जाने के लिए दोनों निकल पड़े। रास्ते में ही महिला ने बच्चे को जन्म दिया परन्तु तुरंत इलाज नहीं मिलने के चलते नवजात शिशु की दस मिनट बाद ही मृत्यु हो गई।

अस्पताल प्रबंधन ने शुरू की पूरे मामले की जांच

इस पूरे मामले को लेकर सिविल सर्जन दीपा रानी इसरानी ने जानकारी देते हुए बताया है कि कल रात करीब आठ बजे एक महिला अपने मृत नवजात शिशु को लेकर आई थी। परिजनों का आरोप था कि समय पर एंबुलेंस ना मिलने की वजह से उस शिशु की मौत हुई है। हालांकि यह जांच का विषय है कि उसकी मौत किन परिस्थितियों में और किस कारण हुई है। फिलहाल महिला को इलाज के लिए भर्ती कर दिया गया है और पूरे मामले की अस्पताल प्रबंधन द्वारा जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:

Vidisha Crime News: बच्चों का अपहरण कर बेचने वाले गिरोह का भांडाफोड़, नाबालिग बच्चियों से रेप का बनाते थे वीडियो

MP Government Job Vacancy:दिवाली से पहले मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी, इस विभाग में 4300 पदों पर बम्पर भर्ती

MP Gwalior Police: ग्वालियर पुलिस महकमे में जल्द बड़ा बदलाव, सालों से एक ही थाने में पदस्थ पुलिसकर्मियों की बनेगी लिस्ट

Tags :

.