मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Sidhi Crime News: पति-पत्नी की मौत के बाद बाबा ने भी दी जान, जलती चिता में कूदकर की आत्महत्या

Sidhi Crime News: सीधी। जिले के बहरी थाना क्षेत्र के सिहोलिया गांव में पति-पत्नी की दर्दनाक मौत के बाद एक और हृदयविदारक घटना सामने आई है। मृतक अभय राज यादव के बाबा, रामावतार यादव (65 वर्ष) ने शुक्रवार रात जलती...
08:18 PM Mar 08, 2025 IST | Pushpendra

Sidhi Crime News: सीधी। जिले के बहरी थाना क्षेत्र के सिहोलिया गांव में पति-पत्नी की दर्दनाक मौत के बाद एक और हृदयविदारक घटना सामने आई है। मृतक अभय राज यादव के बाबा, रामावतार यादव (65 वर्ष) ने शुक्रवार रात जलती चिता में कूदकर आत्महत्या कर ली। तीन लोगों की इस घटना से गांव में मातम का माहौल है।

यह है पूरा मामला

पुलिस के अनुसार, अभय राज यादव द्वारा पत्नी सविता यादव की कुल्हाड़ी से हत्या और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या करने के बाद पूरा परिवार सदमे में था। शुक्रवार रात जब दोनों के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी और चिता जल रही थी, तभी रात करीब 9 बजे रामावतार यादव अचानक चिता की ओर दौड़े और खुद को आग में झोंक दिया। इसकी वजह से उनकी मौत हो गई।

अधिक लगाव के कारण की आत्महत्या

मृतक रामावतार यादव के नाती अवधेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया है कि मेरे बड़े भाई अभय राज यादव को मेरे दादाजी बहुत मानते थे। वह उन्हीं के साथ रहते थे। कोई काम भी होता था तो पैसे उन्हीं को देकर उनसे काम करवाते थे। कल जब भाई की मौत हुई तब दाह संस्कार देने के लिए हम सब लोग जा रहे थे पर दादाजी ने वहां जाने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि मुझसे यह सब नहीं देखा जाएगा। लेकिन न जाने रात में क्या हुआ कि अचानक वह कहीं चले गए। जब हम सबने सुबह देखा तब उनका कहीं पता नहीं चला।

हम सब घर के लोगों ने पहले आसपास के कुएं में देखा फिर आसपास के क्षेत्र में जाकर पूछताछ की। जब कहीं नहीं मिले तब भाई के चिता के पास गए। तब बाबा जी वहां लेटे हुए थे। जलने की वजह से उनकी मौत हो गई थी। इसकी सूचना हमने थाना प्रभारी को (Sidhi Crime News) सुबह 9 बजे दी। गांव के लोगों का कहना है कि रामावतार यादव अपने पोते और बहू की मौत के सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पाए। उनके लिए यह त्रासदी असहनीय थी। परिवार के तीन लोगों की मौत से सिहोलिया गांव शोक में डूबा हुआ है।

पुलिस ने दिया आश्वासन

बहरी थाना पुलिस ने रामावतार यादव के शव को भी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अब तीनों मौतों की गहन जांच कर रही है और हर पहलू पर बारीकी से नजर रख रही है। इस हृदयविदारक घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया। ग्रामीण अब उन मासूम बच्चों के भविष्य को लेकर बेहद चिंतित हैं, जो इस हादसे के बाद पूरी तरह अनाथ हो गए। पुलिस ने आश्वासन दिया कि बच्चों की सुरक्षा और देखभाल के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

(सीधी से मनोज शुक्ला की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Indore Crime News: इंदौर में ड्रग्स तस्करों की मदद करने वाला पुलिस आरक्षक गिरफ्तार, करोड़ों की तस्करी से जुड़े थे तार

Jabalpur Suicide: किरायेदार की बेटी से मकान मालिक के बेटे को हुई मोहब्बत, पिता ने डांटा तो कर ली आत्महत्या

Tags :
Bahri police stationCrime Newsgrandfather committed suicideHindi NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsSidhi Crime NewsSidhi Newssidhi news in hindiSiholia villagethree people diedTop NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूजमृतक रामावतार यादव

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article