Sidhi Local News: पटेहरा में हाईटेंशन लाइन टावर टूटा, 70 फीट ऊंचाई से गिरने से 2 लोगों की मौके पर मौत, 7 की हालत गंभीर

सीधी जिले के रामपुर नैकिन जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पटेहरा मे 132 केवी हाई टेंशन टावर खड़ा करते समय अचानक बीच से टूट गया जिसके चलते 2 की मौत हो गई और 7 घायल हो गए।
sidhi local news  पटेहरा में  हाईटेंशन लाइन टावर टूटा  70 फीट ऊंचाई से गिरने से 2 लोगों की मौके पर मौत  7 की हालत गंभीर

Sidhi Local News: सीधी। सीधी जिले के रामपुर नैकिन जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पटेहरा मे 132 केवी हाई टेंशन टावर खड़ा करते समय अचानक बीच से टूट गया। इस दुर्घटना की वजह से उसमें काम कर रहे 9 मजदूर अचानक ऊंचाई से गिर गए। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सात लोग जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। हादसे के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत घायलों को निजी वाहनों से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन में भिजवाया। यहां से उन्हें संजय गांधी अस्पताल रीवा के लिए रेफर कर दिया गया है।

70 फीट ऊंचा टावर टूटने से हुआ हादसा

अब तक मिली जानकारी के अनुसार यह दर्दनाक हादसा (Sidhi Local News) गुरुवार की दोपहर 12:30 बजे हुआ था। घटनास्थल पर करीब 70 फीट ऊंचाई पर सभी मजदूर काम कर रहे थे। तभी अचानक बीच से टावर टूट गया और टावर पर मौजूद सभी मजदूर ऊंचाई से नीचे गिर पड़े और गिरते ही दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा सात मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें इलाज के लिए गांव के लोगों के माध्यम से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

1000 किलोमीटर दूर से आए थे मजदूर, दोनों मृतक थे सगे भाई

हादसे में घायल सभी मजदूर एक हजार किलोमीटर दूर पश्चिम बंगाल से काम करने के लिए यहां आए हुए थे। लेकिन उन्हें नहीं पता था कि आज उनके साथ यह भीषण हादसा हो जाएगा और उनकी जान चली जाएगी। पश्चिम बंगाल से मध्य प्रदेश के सीधी जिले में आए मजदूरों में से दो मजदूर सगे भाई थे जिनकी आज दुर्घटना में मौत हो गई। यह दोनों सगे भाई पिछले तीन सालों से मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में काम कर रहे थे। इस पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी रामपुर नैकिन सुधांशु तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि हादसे की एक खबर (Sidhi Local News) मिली थी जिसमें दो लोगों की मौत की सूचना है और बाकी घायल हैं। हम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं कि हादसा किस वजह से हुआ है।

यह भी पढ़ें:

MP Mohan Cabinet Meeting: 2024 की आखिरी कैबिनेट बैठक मोहन मंत्रिमंडल के बड़े फैसले, धान किसानों को प्रोत्साहन राशि देगी सरकार

MP Transport Department: परिवहन विभाग में एक और बड़ा घोटाला, जिन्हें हटाना था उनसे 10 साल कराया काम

MP Govt Debt: मोहन सरकार फिर ले रही 5 हजार करोड़ का कर्ज, मुफ्त रेवड़ियों के लिए फिर लिया कर्ज?

Tags :

.