Sidhi News: SDM पर जमकर भड़के विधायक, बोले- पटवारी को हटाने का नहीं है आपके पास अधिकार, वीडियो हुआ वायरल

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक एसडीएम पर नाराज दिखाई दे रहे हैं।
sidhi news  sdm पर जमकर भड़के विधायक  बोले  पटवारी को हटाने का नहीं है आपके पास अधिकार  वीडियो हुआ वायरल

Sidhi News: सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक एसडीएम पर नाराज दिखाई दे रहे हैं। एसडीम एसपी मिश्रा से उन्होंने सैकड़ों लोगों के सामने कहा कि आपको इतना पावर नहीं है कि आप एक पटवारी को हटा पाएं, तत्काल इसे हटाओ।

ग्रामीणों की शिकायत पर विधायक ने लगाई थी एसडीएम और पटवारी की क्लास

दरअसल, यह वायरल वीडियो 10 जनवरी को ग्राम सिहोलिया का है। यहां मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें गांव के लोगों ने पटवारी जगदीश पटेल की शिकायत विधायक से की। ग्रामीणों ने कहा कि पटवारी हमारा काम नहीं करते हैं। लोगों ने कहा कि पटवारी इलाके में भी नहीं रहते हैं और हमें काम करवाने के लिए सीधी (Sidhi News) जाना पड़ता है। इसके बाद उन्होंने पटवारी से यह पूछा तो पटवारी भी अनर्गल जवाब देने लगे। पटवारी की बात सुनते ही विधायक सिहाबल विश्वामित्र पाठक को जमकर गुस्सा आया और उन्होंने सैकड़ों लोगों के सामने एसडीएम को जमकर फटकार लगा दी जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

MLA Sihabal Vishwamitra Pathak Sidhi News

सबके सामने ही विधायक ने दिए पटवारी को हटाने के निर्देश

सबके सामने ही विधायक ने पटवारी से कहा, बंद करो यह सब। तुम जहां जाते हो, बस यही करते हो, तुम्हारा बस यही काम है। इसके बाद एसडीएम को उन्होंने कहा कि मैंने 20 बार बोला है कि इसे तत्काल यहां से हटा दो लेकिन आपके पास पावर नहीं है कि आप इसे हटा पाओ, इसे तुरंत हटाइए। जब वायरल वीडियो की पड़ताल की गई तब जानकारी मिली कि गांव के ठाकुरदीन कोल, गोपाल शरण द्विवेदी, राजभर द्विवेदी और भूतपूर्व सरपंच साहित्य कई ग्रामीणों ने विधायक से 10 जनवरी को शिविर (Sidhi News) में शिकायत की थी।

पूरे मामले को लेकर एसडीएम ने कही यह बात

इस पूरे मामले को लेकर एसडीएम एसपी मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया है कि यह वायरल वीडियो 10 जनवरी के मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत शिविर का है। वहां ग्रामीणों की शिकायत पर विधायक ने संज्ञान लिया है और उन्हें हटाने के लिए बातें कही हैं। हम इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं और जो भी सही और सत्य जानकारी होगी उस पर कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें:

MP Yuva Shakti Mission: MP में स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन का शुभारंभ करेंगे CM, सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में किया योग

MP Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी, CM मोहन यादव शाजापुर से जारी करेंगे योजना की 20वीं किस्त

MP Gwalior Court: कोर्ट ने कहा, “पत्नी के साथ पति का अप्राकृतिक यौन संबंध बनाना अपराध नहीं”

Tags :

.