मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Sidhi News: विकलांगता की जांच करने आई डॉक्टर्स की टीम ने महिलाओं से की अभद्रता

Sidhi News: सीधी। जिले के आदिवासी क्षेत्र कुसमी में आज गुरुवार के दिन दिव्यांगजनों के लिए कृत्रिम उपकरण प्रदान करने के लिए और विकलांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया था। लेकिन, विकलांगता शिविर में जिले...
10:34 PM Sep 26, 2024 IST | MP First

Sidhi News: सीधी। जिले के आदिवासी क्षेत्र कुसमी में आज गुरुवार के दिन दिव्यांगजनों के लिए कृत्रिम उपकरण प्रदान करने के लिए और विकलांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया था। लेकिन, विकलांगता शिविर में जिले से आई डॉक्टर की टीम ने महिलाओं से अभद्रता की जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया।

नशे की हालत में थे डॉक्टर

दरअसल, ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर नशे की हालत में शिविर में शामिल हुए थे। इसके बाद उन्होंने महिलाओं से अभद्रता करनी शुरू कर दी। मामले को बड़ा होते देख जनपद पंचायत अध्यक्ष भी मौके पर पहुंचीं लेकिन डॉक्टरों की टीम के द्वारा उनसे भी अभद्रता की गई। यहां मामला गहराया और दोनों पक्षों के लोग थाना कुसमी पहुंच गए, जहां शिकायत दर्ज कराई गई।

थाना पहुंच तीसरा मोर्चा

मामले में तूल पकड़ते ही सरपंच संघ के अध्यक्ष मकरंद सिंह भी वहां पहुंच गए, जहां उन्होंने फोन से 42 गांव पंचायत के सरपंच का समर्थन मांगा। उन्होंने अपने लेटर पैड के माध्यम से थाने में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई। यहां उन्होंने यह भी कहा है कि अगर इस पर कार्रवाई नहीं होती है तो आगे जाकर हम बड़ा आंदोलन करने के लिए विवश हो जाएंगे।

इस पूरे मामले को लेकर जनपद पंचायत अध्यक्ष कुसमी श्यामवती सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि मेरे साथ डॉक्टर की टीम ने अभद्रता की है। साथ ही धक्का-मुक्की भी की गई। जनप्रतिनिधि होकर मुझे अपमानित करने का कार्य किया इसीलिए हमने शिकायत की। जब इस पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी कुसमी भूपेश बैस से बात की गई तब उन्होंने बताया कि दिव्यंगता शिविर में दोनों पक्षों ने आवेदन दिया। यहां पूरे तथ्य आने के बाद हम जांच करेंगे और फिर उसके बाद नियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Looting Name Of Exorcism: झाड़-फूंक के नाम पर सोने के आभूषणों पर हाथ साफ कर गया बदमाश

ये भी पढ़ें: MP BJP Membership: भाजपा का अनोखा सदस्यता अभियान, BJP मेम्बर बनो, एक रुपए में मोबाइल स्टीकर लगवाओ

Tags :
camp in the villageCrime NewsDisability CampDistrict Panchayat President Shyamvati SinghDoctor in a drunken stateDoctors behaved indecently with womenKusumi NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPolice station incharge Bhupesh BaisSidhi Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article