प्रयागराज महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो खाई में गिरी, हादसे में 4 लोगों की मौत, 4 की हालत गंभीर
Sidhi Road Accident सीधी: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। सिंगरौली जिले के जयंत से प्रयागराज महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक बोलेरो वाहन रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात करीब 2 बजे सीधी जिले के मूड़ा पहाड़ में अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रयागराज महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो सीधी में दुर्घटनाग्रस्त
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दुर्घटना सीधी और रीवा जिले की सीमा पर स्थित मूड़ा पहाड़ के सुनसान इलाके में हुई। तेज रफ्तार बोलेरो अचानक नियंत्रण खो बैठी और सीधे गहरी खाई (Sidhi Road Accident) में जा गिरी। बोलेरो में कुल 8 लोग सवार थे, जिनमें से 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 अन्य ने सीधी जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
स्थानीय लोगों को सुबह 5 बजे मिली हादसे की सूचना
देर रात हादसा होने के चलते किसी को घटना (Road Accident in Sidhi) की जानकारी नहीं मिल सकी, लेकिन सुबह करीब 5 बजे स्थानीय लोगों को हादसे की सूचना मिली। इसके बाद एंबुलेंस को बुलाया गया और घायलों को फौरन सीधी जिला अस्पताल भेजा गया। हालत गंभीर होने के चलते सुबह 7 बजे 9 घायलों को संजय गांधी अस्पताल रीवा रेफर कर दिया गया।
सीधी में तेज रफ्तार का कहर
वहीं, थाना प्रभारी अमिलिया राजेश पांडे ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा है, "बोलेरो वाहन 10 से 12 फीट नीचे गिरी थी। जैसे ही सूचना मिली देर रात ही हम मौके पर पहुंच गए और सभी घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। वाहन में कुल 8 लोग सवार थे, जिसमें तीन लोगों की मौत हुई है, और बाकी सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।"
ये लोग थे वाहन में सवार
पुलिस के अनुसार, हादसे के वक्त जो लोग वाहन में सवार थे उनकी पहचान नीरज कुमार वैश्य (उम्र- 23), जयंत, रमाकांत साहू (उम्र- 26), संदीप उर्फ सोनू साहू (उम्र- 25), पिता प्रहलाद साहू, कृष्णा वैश्य (उम्र- 26), पिता श्याम बिहारी वैश्य, जयंत, प्रमोद यादव, प्रदीप साहू, पिता रामप्रताप साहू (चालक), सुजीत यादव, पिता केशचंद यादव, तियरा, कृष्णा साहू, पिता छद्धारीलाल साहू के रूप में हुई है। इनमें से प्रमोद यादव, सोनू साहू, सुजीत यादव और एक अन्य की मौत हुई है।
(सीधी से मनोज शुक्ला की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Gwalior Crime News: ग्वालियर में रिटायर्ड पुलिसकर्मी ने बहू के साथ की छेड़छाड़, कपड़े भी फाड़े
ये भी पढ़ें: Indore Dharm Parivartan: 5 से 15 वर्ष की आयु के बच्चों का करवा रहे थे धर्म परिवर्तन, लोगों ने किया हंगामा