मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Sidhi Road Accident: सीधी में दर्दनाक सड़क हादसे में 8 की मौत, 7 की हालत गंभीर, मृतकों के परिजनों को 2 लाख आर्थिक मदद

Sidhi Road Accident सीधी: मध्य प्रदेश के सीधी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक बल्कर...
09:33 AM Mar 10, 2025 IST | Amit Jha

Sidhi Road Accident सीधी: मध्य प्रदेश के सीधी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक बल्कर और तूफान गाड़ी की आमने-सामने से भिड़ंत में यह हादसा हुआ है। देर रात करीब 2:30 बजे हुआ, जब झोखो से मैहर जा रही यात्रियों से भरी तूफान गाड़ी की टक्कर बल्कर वाहन से हो गई।

मुख्यमंत्री ने जताया दुख

वहीं, सीधी सड़क हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संवेदना व्यक्त किया है। सीएम ने सोशल मीडिया X पर लिखा है, "सीधी जिले अंतर्गत उपनी गांव के समीप देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में मैहर माता के दर्शन करने जा रहे यात्री वाहन और ट्रक की भयानक टक्कर में आठ यात्रियों की असामयिक दर्दनाक मृत्यु का अत्यंत ही दुःखद समाचार मिला है। मेरी गहरी शोक संवेदनाएं सभी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।"

मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की आर्थिक सहायता

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने X पर लिखा है, "सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से ₹2-2 लाख की आर्थिक सहायता राशि, गंभीर घायलों को ₹1-1 लाख एवं सामान्य घायलों को ₹50-50 हजार की राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिए हैं। भगवान महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति दें तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले।"

सीधी में भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों (Sidhi Road Accident) में 5 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं। बताया जा रहा है कि तूफान वाहन में कुल 21 लोग सवार थे, जो मटिहानी से मुण्डन संस्कार के लिए निकले थे। इस भीषण दुर्घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। हादसे में मारे गए लोग साहू परिवार, देवरी और पंडरिया बहरी के रहने वाले बताए जा रहे हैं।  

तेज रफ्तार और लापरवाही ने ली 8 लोगों की जान

दुर्घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कर दिया। घायलों को पहले नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्थानीय प्रशासन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे का कारण बताया जा रहा है। पुलिस अब दुर्घटना के असल कारणों की गहराई से जांच कर रही है।

जांच में जुटी पुलिस

वहीं, सीधी में हुए इस भीषण सड़क हादसा एक बार फिर इस बात को उजागर (Major Road Accident in Sidhi) करता है कि यातायात नियमों का पालन करना और सावधानीपूर्वक वाहन चलाना कितना जरूरी है। इस घटना ने क्षेत्र के लोगों को झकझोर कर रख दिया है और प्रशासन पर भी सड़क सुरक्षा को लेकर सख्ती बरतने का दबाव बढ़ गया है। इस दुर्घटना ने कई परिवारों को अपूरणीय क्षति पहुंचाई है। फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

(सीधी से मनोज शुक्ला की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Rewa Crime News: रीवा मे बेवफा पति की शिकायत करने महिला थाना पहुंची पत्नी, यह है पूरा मामला

ये भी पढ़ें: Sidhi News: लोन वाले के साथ बीमार बच्चे को छोड़कर भागी बीवी, बेटे को गोद में लिए भटक रहा पति ने लगाई न्याय की गुहार

Tags :
Major Road Accident in SidhiMohan Yadav on Sidhi AccidentMP CM Mohan Yadavroad accident in MPRoad Accident in SidhiRoad Accident MaiharSidhi PoliceSidhi Police NewsSidhi Road AccidentSidhi Road Accident Newsमध्य प्रदेश में रोड एक्सीडेंटसीधी एक्सीडेंट में 8 की मौतसीधी में एक्सीडेंटसीधी में रोड एक्सीडेंटसीधी में सड़क हादसा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article