Sidhi Suicide Case: मायके से ससुराल जा रहे पति-पत्नी के बीच में हुआ विवाद, महिला ने सोन नदी में कूद कर दे दी जान

Sidhi Suicide Case सीधी: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में ससुराल जाने के दौरान दंपति के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी ने सोन नदी में कूद कर खुदकुशी कर ली। हालांकि पत्नी के कूदने के बाद उसे बचाने...
sidhi suicide case  मायके से ससुराल जा रहे पति पत्नी के बीच में हुआ विवाद  महिला ने सोन नदी में कूद कर दे दी जान

Sidhi Suicide Case सीधी: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में ससुराल जाने के दौरान दंपति के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी ने सोन नदी में कूद कर खुदकुशी कर ली। हालांकि पत्नी के कूदने के बाद उसे बचाने के लिए उसका पति भी नदी में कूदा, लेकिन वह अपनी पत्नी को नहीं बचा पाया। क्या है पूरा मामला, आइए विस्तार से जानते हैं।

ससुराल जाने के दौरान पति से विवाद होने पर पत्नी ने की खुदकुशी

सीधी जिले के देवरी ग्राम की रहने वाली पुष्पा कोल ( उम्र- 24 वर्ष) अपने पति के साथ मायके ग्राम सिहावल से देवरी  ससुराल जा रही थी। रास्ते में दोनों पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। पति मदन कोल से विवाद के बाद पुष्पा नाराज हो गई और सोन नदी पुल से छलांग लगा दी, जिसके चलते उसकी मौत हो गई है। हालांकि, पुष्पा का पति उसे बचाने के लिए फौरन उसके पीछे सोन नदी में कूद गया,  वह पत्नी पत्नी को नहीं बचा पाया।

जांच में जुटी अमिलिया थाना पुलिस

वहीं, घटना की जानकारी लगते ही अमिलिया थाना प्रभारी राजेश पांडे फौरन मौके पर पहुंच गए। फिलहाल पुलिस और गोताखोर की टीम शव तलाशने में जुटी है। थाना प्रभारी अमिलिया राजेश पांडे ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि महिला ने आखिर खुदकुशी क्यों की अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। दोनों के बीच किस बात को लेकर विवाद  शुरू हुआ यह भी पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फिलहाल इस मामले में आगामी तफ्तीश जारी है।

ये भी पढ़ें: Police Save Lady: घरेलू विवाद के चलते सिंध नदी में महिला ने लगाई छलांग, मौके पर पुलिसकर्मी ने बचाई जान

ये भी पढ़ें: Road Accident in Chhatarpur: सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत फिर भी प्रशासन ने नहीं लिया सबक, अभी भी लापरवाही से दौड़ रही गाड़ियां

Tags :

.