Sikkim Martyr Pradeep Patel: सिक्किम हादसे में शहीद प्रदीप पटेल को सीएम मोहन यादव ने दी श्रद्धांजलि, आज होगा अंतिम संस्कार

Sikkim Martyr Pradeep Patel: खजुराहो। सिक्किम हादसे में शहीद हुए प्रदीप पटेल को श्रद्धांजलि देने के लिए मध्य प्रदेश की सीएम डॉ. मोहन यादव आज खजुराहो पहुंचे। शहीद की पार्थिव देह को विशेष विमान से खजुराहो लाया गया था। सीएम डॉक्टर...
sikkim martyr pradeep patel  सिक्किम हादसे में शहीद प्रदीप पटेल को सीएम मोहन यादव ने दी श्रद्धांजलि  आज होगा अंतिम संस्कार

Sikkim Martyr Pradeep Patel: खजुराहो। सिक्किम हादसे में शहीद हुए प्रदीप पटेल को श्रद्धांजलि देने के लिए मध्य प्रदेश की सीएम डॉ. मोहन यादव आज खजुराहो पहुंचे। शहीद की पार्थिव देह को विशेष विमान से खजुराहो लाया गया था। सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने खजुराहो एयरपोर्ट पर शहीद प्रदीप पटेल को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उन्होंने शहीद के परिवार को 1 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है।

राजकीय सम्मान के साथ दी जाएगी अंतिम विदाई

इस अवसर पर मध्य प्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार छतरपुर विधायक श्रीमती ललिता यादव महाराजपुर विधायक कामाख्या प्रताप सिंह छतरपुर जिला कलेक्टर पार्थ जायसवाल पुलिस अधीक्षक आगम जैन ने भी पुष्प चक्र अर्पित कर अमर शहीद प्रदीप पटेल को श्रद्धांजलि दी। शहीद के शव को एयरपोर्ट से सड़क मार्ग द्वारा सेना के वाहन में शहीद के शव को कटनी के हरदुआ कला गांव ले जाया गया। यहां आज (शनिवार) शहीद को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। कटनी में शहीद की अंतिम विदाई के दौरान क्षेत्रीय सांसद और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और जिले प्रभारी मंत्री राव उदय प्रताप सिंह मौजूद रहे।

Mohan Yadav Tribute

किसान पिता के इकलौते बेटे थे प्रदीप

प्रदीप पिता वैसाखू पटेल वर्ष 2020 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। प्रदीप पटेल सेना में ड्राइवर थे। सिक्किम के पाक्योंग में हुए सड़क हादसे में प्रदीप पटेल भी शहीद हो गए हैं। बताया जा रहा है कि सेना का वाहन गहरी खाई में गिर गया था। ये हादसा गुरुवार को हुआ था। वह अपने माता-पिता के एकमात्र पुत्र थे। अभी उनका विवाह नहीं हुआ था। प्रदीप की दो बड़ी बहनें भी हैं जिनका विवाह हो चुका है। प्रदीप के पिता किसान हैं। हाल ही वह एक माह पहले छुट्टी पर गांव आए थे और 12 अगस्त को दोबारा अपनी ड्यूटी ज्वॉइन की थी।

CM मोहन यादव ने जताया दुख

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिक्किम में हुए हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सिक्किम के पाक्योंग में हुई सड़क दुर्घटना में मां भारती के वीर सपूत कटनी जिले के विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र स्थित हरदुआ कला निवासी सेना के जवान प्रदीप पटेल (Sikkim Martyr Pradeep Patel) के निधन पर शोक व्यक्त किया है। साथ ही मुख्यमंत्री ने बाबा महाकाल से दिवगंत आत्मा को शांति देने और शोकमय परिवार को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

Sikkim Martyr Pradeep Patel

वीडी शर्मा ने सीएम को सौंपा पत्र

कटनी-खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा भी शुक्रवार को सीएम से मिले। उन्होंने कटनी शहीद जवान प्रदीप पटेल के परिवार को एक करोड़ की सम्मान निधि दिलाने मुख्यमंत्री को पत्र सौंपा है। उन्होंने शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और शासन की दूसरी सुविधाएं देने की मांग रखी है।

यह भी पढ़ें:

Bada Ganpati Indore: Asia के सबसे बड़े Ganapati सज रहे सवा मन घी और 25 किलो सिंदूर सेAsia के सबसे बड़े Ganapati सज रहे सवा मन घी और 25 किलो सिंदूर से

MP Rape Case News: राज्य में महिलाओं के साथ रेप और अन्य बढ़ते अपराधों पर बुरे घिरे सीएम मोहन यादव!

MP Weather Alert: Madhya Pradesh में अगले 4 दिन राहत, नहीं होगी तेज Barish, Local System एक्टिव

Tags :

.