मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

SIMI Terrorist Bhopal: कैंसर पीड़ित आतंकी आमिल परवेज को लाया गया जेपी अस्पताल, जानिए क्या है कारण?

SIMI Terrorist Bhopal: भोपाल सेंट्रल जेल में बंद सिमी आतंकी आमिल परवेज को मुंह के कैंसर के इलाज के लिए आज जेपी अस्पताल लाया गया।
03:19 PM Nov 07, 2024 IST | Akash Tiwari

SIMI Terrorist Bhopal: भोपाल। राजधानी की सेंट्रल जेल में बंद सिमी आतंकी आमिल परवेज़ को कड़ी सुरक्षा के बीच आज सुबह जेपी अस्पताल लाया गया। आतंकी आमिल को मुंह का कैंसर है और इससे संबंधित जांच के लिए उसे भोपाल सेंट्रल जेल से जेपी अस्पताल लाया गया। इस दौरान पुलिस के कई जवान सुरक्षा के लिहाज से अस्पताल में पहुंचे।

मुंह के कैंसर से पीड़ित है आतंकी

दरअसल, सिमी आतंकी आमिल परवेज़ को मुंह का कैंसर है। आतंकी का बीमारी का इलाज चल रहा है। इसीलिए उसकी रूटीन चेकअप के लिए उसे अस्पताल लाया गया था। आमिल परवेज का जेपी हॉस्पिटल में सीटी स्कैन सहित अन्य जांचें की गईं। इस वक्त आतंकी भोपाल सेंट्रल जेल में बंद है। जानकारी के अनुसार, सुबह 11:00 बजे उसे जेपी अस्पताल लाया गया था। आतंकी की अस्पताल में करीब एक घंटे तक जांच चलती रही।

क्या है जेल अधीक्षक का कहना?

जेल अधीक्षक राकेश भांगरे का कहना है कि यह सीटी स्कैन रुटीन चेकअप के तहत किया गया था। आतंकी को जांच के उपरांत वापस जेल भेज दिया गया। बता दें कि आमिल भोपाल सेंट्रल जेल में साल 2016 से सजा काट रहा है। गौरतलब है कि आमिल परवेज़ एक कुख्यात आतंकी है। परवेज़ को 2008 अहमदाबाद धमाकों में दोषी करार दिया गया था। वहीं, गोधरा कांड के सरगना के तौर पर भी आमिल परवेज़ की पहचान है। आतंकी, पुलिस की कड़ी निगरानी में बंद है।

ये भी पढ़ें: Employee Died In University: परीक्षा कॉपी जमा करने पहुंचे कर्मचारी की मौत से हड़कंप, कॉल करने पर भी नहीं पहुंची एम्बुलेंस

ये भी पढ़ें: Student Jump From Tank: स्कूली छात्रा ने पानी की टंकी से लगाई छलांग, वजह जानने में जुटी पुलिस

Tags :
Bhopal NewsCancer diseaseJP hospitalMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsSIMI Terroristsimi terrorist bhopalSIMI terrorist organizationterrorist Amil ParvezTrending Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article