मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Singer Guru Randhava: मून राइज इंडिया टूर के लिए इंदौर पहुंचे सिंगर गुरु रंधावा, फैंस हुए दीवाने

Singer Guru Randhava: इंदौर। भारत के सबसे स्वच्छ शहर में मशहूर पॉप सिंगर गुरु रंधावा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा कर मून राइज इंडिया टूर के विषय में जानकारी दी। उनका कहना था कि आज से उन्होंने इस...
04:32 PM Oct 19, 2024 IST | Sandeep Mishra

Singer Guru Randhava: इंदौर। भारत के सबसे स्वच्छ शहर में मशहूर पॉप सिंगर गुरु रंधावा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा कर मून राइज इंडिया टूर के विषय में जानकारी दी। उनका कहना था कि आज से उन्होंने इस टूर की शुरुआत की है। यहां से होते हुए वह 10 राज्यों के 10 शहरों में लाइव कॉन्सेप्ट का प्रोग्राम भी करेंगे।

मून राइज इंडिया टूर की शुरूआत

मशहूर पॉप सिंगर गुरु रंधावा द्वारा एक बार फिर से मून राइज इंडिया टूर की शुरुआत की है। यह शुरुआत उन्होंने मध्य प्रदेश के हृदय स्थल इंदौर से की है। इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान कई सवालों के जवाब दिए टूर को लेकर उनका कहना था कि 19 अक्टूबर से इस टूर की शुरुआत हुई। यह 21 दिसंबर तक चलेगा, जिसका आखिरी लाइव परफॉर्मेंस देहरादून में आयोजित होगा। इस टूर का मुख्य उद्देश्य युवाओं से मुलाकात करना और अपनी आवाज हर दिल तक पहुंचने की है। वह आम आदमी और आम व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास करेंगे।

विश्नोई गैंग पर दिया जवाब

इसी के साथ बिश्नोई गैंग के धमकी भरे सवाल पर उनका कहना था कि मैं अपना ध्यान रखता हूं। पड़ोस में क्या हो रहा है, मैं वहां तक ध्यान नहीं देता। वहीं, दूसरी ओर नशे को लेकर उन्होंने कहा कि वह हमेशा से नशे के खिलाफ हैं और आज तक किसी भी नशीली वस्तु का उन्होंने एडवर्टाइजमेंट नहीं किया। देश की सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में स्वच्छता को लेकर उनका कहना था कि इंदौर शहर लगातार नंबर वन है।

यह भी पढ़ें:

Jabalpur Crime News: दुष्कर्म के आरोपी ने जमानत पर आने के बाद मां-बेटी पर किया जानलेवा हमला, खुद को भी मार डाला

Indore Cyber Crime: रिटायर्ड जज को स्विगी पर ऑर्डर कैंसिल कराना पड़ा महंगा, ऑनलाइन ठगों ने ठग लिए एक लाख रुपए

Tags :
entertainment newsIndore NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMoon Rise India Tourmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsSinger Guru RandhavaSinger Guru Randhawaइंदौरएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़गुरु रंधावामध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूजमून राइज टूर

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article