मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Singhastha Kumbh: कुंभ में स्नान करती महिलाओं के वीडियो वायरल करने वालों पर नाराज हुए संत, सरकार से की यह मांग

प्रयागराज कुंभ में महिलाओं के स्नान व कपड़े बदलने के दौरान चोरी-छिपे तस्वीरें व वीडियो बनाए गए, जो फेसबुक, एक्स, यूट्यूब सहित कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हुए।
05:42 PM Mar 01, 2025 IST | Sunil Sharma

Singhastha Kumbh: उज्जैन। प्रयागराज कुंभ में स्नान करती महिलाओं और युवतियों के वीडियो व तस्वीरें खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की हरकतों पर साधु और संत समाज मे आक्रोश फैल गया है। उज्जैन के दादूराम आश्रम के महामंडलेश्वर ज्ञानदास महाराज ने इस घटना पर गहरी आपत्ति जताते हुए ऐसे कृत्यों को निंदनीय बताया है। ज्ञान दास महाराज ने मध्य प्रदेश सरकार से मांग की है कि कुंभ मेले में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाया जाए। उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा कि वर्ष 2028 में उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ मेले में ऐसे इंतजाम किए जाएं जिससे इस प्रकार के आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित नहीं हो सकें।

कुंभ मेले में आपत्तिजनक हरकतें करने वाले असामाजिक तत्वों पर एक्शन लेने की मांग की

उन्होंने मांग की है कि धार्मिक आयोजनों की पवित्रता बनाए रखने के लिए वर्ष 2028 में होने वाले उज्जैन सिंहस्थ कुंभ मेले में सोशल मीडिया के उपयोग और यूट्यूबर्स पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाए। महामंडलेश्वर ज्ञानदास महाराज ने कहा कि प्रयागराज कुंभ (Singhastha Kumbh) में सनातनी लड़कियों और महिलाओं के स्नान व गंगा में डुबकी लगाने के वीडियो वायरल किए गए, जिससे धार्मिक आयोजन की गरिमा को ठेस पहुंची है। उन्होंने असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं से माहौल खराब होता है, इसलिए सरकार को इस पर सख्त नियंत्रण करना चाहिए।

ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कानून बनाने की मांग की

गौरतलब है कि प्रयागराज कुंभ में महिलाओं के स्नान व कपड़े बदलने के दौरान चोरी-छिपे तस्वीरें व वीडियो बनाए गए, जो फेसबुक, एक्स, यूट्यूब सहित कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हुए। यहां तक कि टेलीग्राम चैनलों पर इन वीडियो को बेचे जाने का मामला भी सामने आया, जिससे देशभर में आक्रोश व्याप्त हो गया। इस घटना के बाद पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के रहने वाले 27 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है।

संत समाज ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े नियम लागू करने पर जोर दिया है।उन्होंने इसे निंदनीय बताते हुए कहा कि कुछ असामाजिक तत्व महाकुंभ (Singhastha Kumbh) जैसे धार्मिक आयोजनों की पवित्रता भंग कर रहे हैं. उन्होंने 2028 में उज्जैन में होने वाले कुंभ मेले में ऐसी गतिविधियां रोकने की मांग की है।

(उज्जैन से संजय पाटीदार की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में बना महारिकॉर्ड, योगी आदित्यनाथ ने बताए कमाई के आंकड़े

Mahakumbh Snan: प्रयागराज जाने के लिए ट्रेन में जगह नहीं मिली तो मालगाड़ी में बैठ गए यात्री, वीडियो हुआ वायरल

Mahakumbh Amrit Snan: अमृत स्नान पर दोपहर तक 1.6 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, संगम तट पर 10 किलोमीटर तक जनसैलाब

Tags :
daduram ashramMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmahamandleshwar gyandas maharajmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPrayagraj MahakumbhSinghastha KumbhSinghastha Kumbh 2028Singhastha Kumbh melaSinghastha Kumbh newssocial mediaएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article