Singrauli Bartan Ghotala: बच्चों की थाली-चम्मच के नाम पर करोड़ों का घोटाला, 10-15 की चम्मच 810 रुपए में खरीदी
Singrauli Bartan Ghotala सिंगरौली: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में करोड़ों रुपए का बर्तन घोटाला (Utensil scam worth crores of rupees) सामने आया है। सिंगरौली जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग और जिला प्रशासन की मिलीभगत से सरकारी धन के दुरुपयोग का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिले की 1500 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए खरीदी गई सामान्य वस्तुओं जग, चम्मच और सर्विंग स्पून की कीमतों को कई गुना बढ़ाकर 4.98 करोड़ रुपए में खरीदा गया है। यह मामला न केवल भ्रष्टाचार को उजागर करता है, बल्कि गरीब बच्चों के पोषण और संसाधनों के अधिकार में सेंध लगाने का भी प्रमाण है।
बाजार में 200-300 की वस्तु 800-1348 रुपए में खरीदी गई
सूत्रों के अनुसार, आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए 3100 जग, 6200 सर्विंग स्पून और 46 हजार 500 चम्मच खरीदी गई। आमतौर पर ये सभी वस्तुएं बाजार में 200-300 रुपए में उपलब्ध होती हैं, लेकिन विभाग ने इनका दाम इतना बढ़ा (Singrauli Bartan Ghotala) दिया कि एक चम्मच के लिए 810 रुपए में एक सर्विंग स्पून के लिए 1348 रुपए और एक जग के लिए 1247 रुपए का भुगतान किया गया। खास बात यह है कि यह सभी वस्तुएं अनब्रांडेड थी, जिसकी कीमत काफी कम होती है।
कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया आरोप
वहीं, इस पूरे मामले में कांग्रेस पार्टी सिंगरौली जिले की प्रभारी कविता पांडे ने भाजपा के ऊपर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है, "छोटे बच्चे कुपोषण के हो रहे हैं। कुपोषण में मध्य प्रदेश नंबर वन बना हुआ है, लेकिन सिंगरौली जिले में 1500 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए जो बर्तनों की खरीदी की गई, उसमें करोड़ों रुपए की घोटाले की खबर आ रही है। यहां के प्रतिनिधि से आग्रह करती हूं कि जिन्होंने बच्चों के मुंह का निवाला छीना है, उनके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो। प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव का ध्यान आकर्षित करना चाहती हूं कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले, जिन्होंने छोटे बच्चों को मुख से निवाला छीनने का काम किया है। मुखिया इनके ऊपर कार्रवाई करें, अन्यथा कांग्रेस पार्टी उग्र आंदोलन करेगी।"
(सिंगरौली से ओम प्रकाश दुबे की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Alcohol Ban News: एमपी के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर शराब बैन, उमा ने सरकार को कहा धन्यवाद
ये भई पढ़ें: Mobile Ban In Mahakal Mandir: रील बनाने पर महाकाल मंदिर में भस्म आरती में मोबाइल बैन, जानिए कब से नियम लागू?