Singrauli Borewell Rescue News: तीन साल की बच्ची बोरवेल में गिरी, कलेक्टर सहित आला अधिकारी मौके पर मौजूद, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Singrauli Borewell Rescue News: सिंगरौली। मध्य प्रदेश से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। सिंगरौली के बरगवां थाना क्षेत्र के कसर गांव में एक तीन साल की बच्ची के बोरवेल में गिरने से हड़कंप मचा हुआ है। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला , sp निवेदिता गुप्ता , adm प्रमोद सेन गुप्ता, sdm चितरँगी , sdop, तहसीलदार समेत प्रशासनिक अमला मौजूद है। बच्ची को बचाने ले लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बता दें कि यह पहली घटना नहीं है जब बोरवेल में बच्ची गिरी है, बल्कि इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं लेकिन फिर भी न तो प्रशासन और न ही सरकार इस पर कोई ठोस कदम उठाती है।
बच्ची का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी:
बता दें कि जिस बोरवेल में यह बच्ची गिरी है वह करीब 20 से 25 फीट गहरा है। यह घटना बरगवां थाने के कसर गांव की है। जैसे ही इस घटना की जानकारी प्रशासन को लगी वह भी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर मौजूद है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। घटना के बाद पूरा गांव छावनी में तब्दील हो गया। आसपास के गांव वालों को घटना की जानकारी लगी तो सब मौके पर पहुंच गए, जिससे वहां काफी भीड़ भी जुट गई है।
आज है बच्ची का जन्मदिन:
जानकारी के मुताबिक, बच्ची का नाम सौम्या साहू बताया जा रहा है। आज सौम्या का जन्मदिन भी है और परिवार के लोग उसका जन्मदिन मनाने वाले थे। लेकिन, करीब 4 बजे खेलने के दौरान वह बोरवेल में जा गिरी। इस हादसे से पिता पिंटू साहू सहित पूरा परिवार परेशान है। पिंटू ने बताया कि पर्याप्त पानी नहीं होने की वजह से पिछले साल ही उसे खोदा गया था। हालांकि, उसमें पर्याप्त पानी नहीं मिलने से उसमें मोटर नहीं डाली गई। इसके बाद बोर में मिट्टी डालकर उसे भर दिया गया।
बारिश की वजह से मिट्टी दबने से बोर में 20 से 25 फीट गहरा गड्डा बन गया और यह हादसा हो गया। बोरवेल घर से 100 मीटर की दूरी पर है। मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने तीन जेसीबी से बोरवेल के पास खुदाई शुरू कर दी है। स्थानीय लोग भी ऊपर से फैन चलाकर उसे हवा देने की और ऑक्सीजन देने की फिलहाल व्यवस्था कर रहे हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें:
Shahdol Crime News: नानी की 'निकम्मा' वाली कहानी नहीं आई पसंद, तो नाती ने चाकू से गोद डाला
Kanwariyas Died: तेज रफ्तार ट्रक ने कांवड़ियों की ट्रॉली को मारी टक्कर, 2 की मौत और 15 घायल