मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Singrauli Children News: सिंगरौली में दिल दहला देने वाला हादसा, झोपड़ी में आग लगने से दो मासूमों की जलकर मौत

Singrauli Children News: सिंगरौली के मोरवा थाने क्षेत्र के ग्राम बड़गड़ के पियरा खलिहान सहित झोपड़ी में अचानक भड़की आग से बड़ा हादसा हो गया।
02:52 PM Dec 10, 2024 IST | Omprakash Dubey

Singrauli Children News: सिंगरौली। जिले के मोरवा थाने क्षेत्र के ग्राम बड़गड़ के पियरा खलिहान सहित झोपड़ी में अचानक भड़की आग से बड़ा हादसा हो गया। सोमवार को मोरवा थाना क्षेत्रांगर्त ग्राम बड़गड़ में पियरा के खलिहान एवं उसके समीप की झोपड़ी में अचानक आग लगने से 10 माह की मासूम बच्ची एवं 3 वर्षीय मासूम बालक, दोनो सगे भाई-बहन की जलकर मौत हो गई।

आग लगते ही मौके पर पहुंचे लोग

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिपाहीलाल सिंह गौंड़ की दस साल की बेटी दौली और तीन साल का बेट बाबूलाल खेत पर बनी एक झोपड़ी में सो रहे थे। झोपड़ी में अचानक से आग लग गई। इससे झोपड़ी में सो रहे बच्चे की आग कि चपेट में आ गए और दोनों की मौके पर मृत्यु हो गई। खलिहान में आग लगते देख लोग हल्ला गोहार करते खलिहान के पास पहुंचकर आग बुझाने के प्रयास में लग गए। तब तक पता बहुत देर हो चुकी थी। दोनों बच्चे पूरी तरह जल चुके थे। खहिलान में रखा कोदों, धान व समा का पियरा भी जलकर नष्ट हो गया। मौके पर मोरवा पुलिस ने पहुंचकर मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्रशासनिक अधिकारियों ने बंधाया ढांढस

मृतक के परिजन को अंत्योष्टि के लिए 10 हजार रूपए की आर्थिक सहायता के रूप में तत्काल दिया गया। वहीं 4-4 लाख मृतक के पिता के अकाउंट में जमा किया जाएगा। फिलहाल, आग कैसे लगी इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं लग पाई। हृदय विदारक घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर अपर कलेक्टर सिंगरौली पीके सेन गुप्ता, एसडीएम चितरंगी सुरेश जादव, तहसीलदार दुधमनिया दीपेंद्र तिवारी, मोरवा थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी, सरपंच बगैया दारोगा सिंह, सरपंच बड़गड़ समयलाल सिंह और राजस्व टीम पहुंच गई।

अधिकारियों ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए उन्हें सहायता राशि प्रदान की। वहीं, भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुर्नवृत्ति नहीं हो इस बारे में सलाह भी दी। सिंगरौली एडीएम प्रमोद कुमार गुप्ता ने बताया कि पीड़ित परिवार को तत्काल दस हजार रूपए की अंत्येष्टि राशि और इसके अलावा 8 लाख की राहत राशि पीड़ित परिवार के बैंक खाते में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें: Dhirendra Shastri Bhai Shaligram Video: शालिग्राम ने भाई धीरेंद्र शास्त्री से तोड़ा नाता, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

ये भी पढ़ें: Gwalior Firing News: भतीजे की जानकारी नहीं देने पर हमलावरों ने चाचा को मारी गोली

Tags :
ADM Pramod Kumar GuptaDauli and Babulal diedfire broke out in fieldFire broke out in hutMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMorwa Police Stationmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsSDM Chitrangi Suresh JadavSingrauli Children NewsSingrauli CollectorSingrauli NewsSipahilal Singh GaundTehsildar Dudhmania Dipendra Tiwaritwo children diedVillage Bargadएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article