मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Singrauli Crime News: बकरा टकराने की वजह से भाजयुमो नेता ने चलाई थी आदिवासी युवक पर गोली, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Singrauli Crime News: सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली में हाल ही में हुए गोली कांड ने सबको चौंका दिया। यहां एक दलित युवक की बाइक एक बकरे से टकरा गई। इतनी सी बात पर बीजेपी नेता ने चलती कार से...
10:36 PM Jul 14, 2024 IST | Pushpendra

Singrauli Crime News: सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली में हाल ही में हुए गोली कांड ने सबको चौंका दिया। यहां एक दलित युवक की बाइक एक बकरे से टकरा गई। इतनी सी बात पर बीजेपी नेता ने चलती कार से युवक लाले बंसल पर कई राउंड फायरिंग कर दी। इस अंधाधुंध फायरिंग में एक गोली लाले को लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने आरोपी अभिषेक पांडेय को हिरासत में ले लिया है। अभिषेक भाजयुमो चितरंगी मंडल अध्यक्ष है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। वहीं, पूरे मामले को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एमपी दलित अत्याचारों की राजधानी बन गया है। (Singrauli Crime News)

चला दीं दनादन गोलियां

दरअसल, सिंगरौली के चितरंगी थाना क्षेत्र में एक बाइक सवार दलित युवक लाले अपने एक रिलेटिव के साथ चितरंगी से पोड़ी अपनी ससुराल जा रहा था। रास्ते में अचानक सामने आए एक बकरे को उसकी गाड़ी से टक्कर हो गई। गाड़ी टकराने के बाद युवक पिटाई के डर से वहां से भागने लगा। तभी रास्ते में गाड़ी के पीछे बैठा उसका रिश्तेदार गिर गया।

वहीं, दूसरी तरफ बकरे को टक्कर लगने के बाद बीजेपी युवा मोर्चा का मंडल अध्यक्ष अभिषेक पांडेय अपनी कार से दलित युवक का पीछा करने लगा। उसने बाइक सवार युवक को रोकने की काफी कोशिश की लेकिन वह नहीं रुका। इसके बाद बीजेपी नेता ने पिस्टल से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने के बाद भी वह लगभग दो किलोमीटर तक चला गया। (Singrauli Crime News)

इसके बाद घायल युवक ने स्थानीय लालमणि कोल से मदद मांगी। हालांकि, हॉस्पिटल ले जाते वक्त बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मामले में चितरंगी थाना प्रभारी शेषमण पटेल ने बताया कि शनिवार देर रात गोली चलाने वाले आरोपी अभिषेक पांडेय को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल, आरोपी से पूछताछ की जा रही है। (Singrauli Crime News)

जीतू पटवारी ने साधा निशाना

घटना के बाद ही जीतू पटवारी ने वर्तमान सरकार पर निशाना साधा है। पटवारी ने कहा कि प्रदेश दलित अत्याचारों की राजधानी बन चुका है। पहले सागर में तीन सगे भाई-बहनों की हत्या, छतरपुर में एक दलित परिवार की सामूहिक पिटाई का वीडियो, बैतूल में दलित अत्याचार के मामले सामने आए, अलीराजपुर में पांच आदिवासियों ने एक साथ आत्महत्या की। पटवारी ने कहा कि अब बीजेपी नेता ने एक आदिवासी का मर्डर कर दिया और सरकार उसे बचा रही है।

यह भी पढ़ें: Judge Rohit Arya Joins BJP: सोशल मीडिया पर चर्चित MP हाईकोर्ट के पूर्व जज रोहित आर्य बीजेपी में शामिल

Tags :
Accused ArrestBJPcongressJitu patwariLatest Trending NewsMP newsMP News in HindiSingrauli Crime NewsSingrauli News

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article