Singrauli Doctor Death: पिकनिक मनाने गए डॉक्टर की नदी में डूबने से मौत, बच्ची को बचाते वक्त हुआ हादसा

Singrauli Doctor Death: सिंगरौली में गोपद नदी में पिकनिक के दौरान एनसीएल नेहरू चिकित्सालय के तीन डॉक्टरों सहित पांच लोगों का परिवार हादसे का शिकार हुआ।
singrauli doctor death  पिकनिक मनाने गए डॉक्टर की नदी में डूबने से मौत  बच्ची को बचाते वक्त हुआ हादसा

Singrauli Doctor Death: सिंगरौली। जिले में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। जहां लघाडोल के गोपद नदी में पिकनिक मनाने गए एनसीएल नेहरू चिकित्सालय के तीन डॉक्टर समेत पांच लोगों का परिवार हादसे का शिकार हो गया। नदी में डूबने से 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, एनसीएल नेहरू के 3 डॉक्टर और 2 विजिलेंस विभाग के अधिकारी का परिवार रविवार को पिकनिक मनाने लंघाडोल के गोपद नदी के देऊरदह घाट के किनारे गए हुए थे।

बच्ची को बचाने में गई जान

इसमें रिटायर्ड डॉक्टर प्रवीण मुंडा, डॉक्टर हरीश सिंह पिता योगेंद्र सिंह, डॉक्टर डीजे बोरा, विजिलेंस विभाग से सुनील कुमार पिता सुभाष कुमार एवं पी के भंडारी उर्फ प्रवीण कुमार शामिल थे। पिकनिक के दौरान रिटायर्ड एमबीबीएस डॉक्टर प्रवीण मुंडा की 13 वर्ष की बच्ची प्रेरणा ट्यूब के सहारे तैरते हुए गहरे पानी में चली गई। बच्ची को बचाने गए डॉक्टर प्रवीण मुंडा, डॉक्टर हरीश सिंह व डॉक्टर डी जे बोरा भी डूबने लगे। इन सभी को मंदिर में मौजूद लोगों द्वारा बचाने का प्रयास किया गया। डॉक्टर मुंडा एवं डॉ. बोरा को तो सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन इस हादसे में नेहरू के डेंटल एचओडी डॉक्टर हरीश सिंह की मौत हो गई।  नेहरू चिकित्सालय के 3 डॉक्टर और विजिलेंस विभाग के अधिकारी लंघाडोल थाना क्षेत्र में देउरदह पिकनिक मनाने गए थे।

नदी में डूबने से 2 लोगों की दर्दनाक मौत

थाना प्रभारी लंघा डोल पुष्पेन्द्र धुर्वे रेस्क्यू टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और गोताघोर बच्ची की तलाश में जुट गए।। देखते ही देखते घटनास्थल पर भारी संख्य में लोग इकट्ठे हो गए। वहीं, नदी में डूबने से 2 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक बच्ची को डूबने से बचाने गए डॉक्टर हरीश भी डूब गए थे। डॉक्टर हरीश का रविवार (24 नवंबर) को ही शव बरामद हुआ था, जबकि 13 वर्षीय मासूम बच्ची का शव आज सुबह (सोमवार, 25 नवंबर) एनडीआरएफ की टीम ने बरामद किया है। बच्ची को बचाने गए सभी 5 लोग डूब गए थे। इनमें से ग्रामीणों की मदद से 4 लोगों को बचा लिया गया था।

ये भी पढ़ें: हिंदू राष्ट्र की मांग पर पंचायत मंत्री का बड़ा बयान, बोले- हमारे संत कह रहे हैं तो किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए, हर हिंदू को गर्व होना चाहिए

ये भी पढ़ें: Black Marketing Of Fertilizer: खाद की कालाबाजारी करने वाले आरोपियों पर ताबड़तोड़ एक्शन

Tags :

.