Singrauli Khabar: उड़नदस्ता टीम कर रही थी वसूली, भाजपा नेता पहुंचे तो मचा हंगामा, वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश में उड़नदस्ता की टीम द्वारा कोयला वाहनों से खुलेआम वसूली करने का मामला सामने आया है।
singrauli khabar  उड़नदस्ता टीम कर रही थी वसूली  भाजपा नेता पहुंचे तो मचा हंगामा  वीडियो वायरल

Singrauli Khabar: सिंगरौली। मध्य प्रदेश में उड़नदस्ता की टीम द्वारा कोयला वाहनों से खुलेआम वसूली करने का मामला सामने आया है। जानकारी मिलने पर जब भाजपा नेता मौके पर पहुंचे तब पूरे मामले का खुलासा हुआ और उड़नदस्ते की टीम के सदस्य चेहरे को मास्क लगाकर एवं तौलिए से छिपाकर वहां से भाग गए। अब सवाल यह खड़ा हुआ है कि आखिर उड़नदस्ते की टीम वहां से भागी क्यों?

भाजपा नेता ने वीडियो बना किया वायरल

चेक पोस्ट खनहना का उड़न दस्ता दल वसूली करने को लेकर एक बार फिर चर्चाओं में आ गया है। एक साल पूर्व जहां भाजपा मंडल यूथ अध्यक्ष के साथ आरटीओ के दबंग वसूली कर्ताओं ने मारपीट की थी। वह मामला अभी ठंडा हुए कुछ दिन भी नहीं बीते कि एक बार फिर से वसूली शुरू हो गई है। इस बार भी बीजेपी के युवा नेता ने वसूलीबाजों की पोल खोल दी। इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार टीम के लोग बैढ़न इलाके के परसौना कन्वेयर बेल्ट के पास एक बोलेरो वाहन में सवार होकर आए और कोयला वाहनों को खड़ा कर चार-चार हजार रुपए की वसूली कर रहे थे। तभी युवा भाजपा नेता वहां पहुंचकर वीडियो (Singrauli Khabar Viral Video) बनाते हुए वायरल करने लगे। इस दौरान उड़नदस्ता टीम की काली करतूत को बेपर्दा कर उसका वीडियो बना सोशल मीडिया पर डाल दिया।

क्या सरकार के संरक्षण में हो रही है वसूली

भाजपा युवा नेता ने यहां तक कहा है कि यहां आरटीओ उड़न दस्ता दल वसूली करते हुए मोहन सरकार को बदनाम करने में लगा हुआ है। नेता ने आरोप लगाया है कि उड़नदस्ता निरीक्षक के संरक्षण में आधा दर्जन लोग वर्दी के साथ शराब के नशे में धुत्त होकर वसूली कर रहे हैं। यह तब है जबकि वाहनों के पास सभी दस्तावेज हैं और वे निर्धारित मापदंड को पूरा कर रहे हैं। इसके बावजूद कार्रवाई की धौंस दिखाकर वसूली करने में उड़नदस्ता टीम (Singrauli Khabar) कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। भाजपा युवा नेता ने आज जिस तरह से चेक पोस्ट आरटीओ उड़नदस्ता टीम का पोल खोला है, ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि क्या प्रदेश सरकार के संरक्षण में यह वसूली हो रही है।

शिकायत होने के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

एक आरोप यह भी लग रहा है कि करौंटी चेक पोस्ट पर पिछले सप्ताह कुछ वाहनों को कार्रवाई का भय दिखाकर पांच हजार रुपए वसूल लिए थे। इसकी शिकायत ऊपर भी की गई लेकिन मामला रफा दफा कर दिया गया। चेक पोस्ट बंद होने के बावजूद अब उड़न दस्ता टीम कार्रवाई की आड़ में जमकर वसूली कर रही है। इसमें काफी दलाल भी सक्रिय हैं हालांकि अभी पिछले माह सौरभ शर्मा पूर्व आरक्षक के यहां करोड़ों रुपए की बेनामी संपत्ति बरामद होने के बावजूद भी उड़न दस्ता टीम अपनी आदतों से बाज नहीं आ रही है।

आखिर खेतों में क्यों भागे उड़नदस्ता टीम के सदस्य

मौके पर उड़नदस्ता की टीम जब वसूली कर रही थी और मौके पर भाजपा युवा खुटार के नेता पहुंचे तो टीम खेतों की तरफ भाग गई। यह भी एक बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर टीम भागी क्यों? बताया गया है कि हाल ही में रवि मिश्रा व कुलदीप शर्मा का स्थानांतरण मोरवा से हनुमना के लिए हुआ। वहां पर वसूली के मामले में दोनों आरक्षकों को वीडियो वायरल (Singrauli Khabar Video) हो गया जिसके बाद इन दोनों वसूलीबाजों को हेड ऑफिस अटैच कर दिया गया है। इतना सब होने के बावजूद भी उड़नदस्ता टीम की वसूली बंद नहीं हुई हो।

(सिंगरौली से ओम प्रकाश दुबे की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

बचपन में D और B में नहीं समझ पाते थे फर्क, आज बन बने डिप्टी कलेक्टर, MPPSC 2d टॉपर आदित्य नारायण तिवारी की सक्सेस स्टोरी है बेहद खास

Shopping Complex Fire: करमचंद चैक टिबरेवाला शाॅपिंग काॅम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

Deepika Patidar Success Story: दीपिका पाटीदार कैसे बनीं MPPSC टॉपर? आज से आप भी फॉलो करें ये सीक्रेट टिप्स

Tags :

.