Singrauli Murder Case: वन रक्षक की ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या, सब्जी के भाव को लेकर हुआ था विवाद

Singrauli Murder Case: सिंगरौली। चितरंगी के बनिया नाला दरबारी के पास वन विभाग में पदस्थ वन रक्षक शीतल सिंह की ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्या के आरोपी की तलाश शुरू कर...
singrauli murder case  वन रक्षक की ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या  सब्जी के भाव को लेकर हुआ था विवाद

Singrauli Murder Case: सिंगरौली। चितरंगी के बनिया नाला दरबारी के पास वन विभाग में पदस्थ वन रक्षक शीतल सिंह की ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्या के आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने शुरूआती जांच में इसे आपसी रंजिश का मामला (Singrauli Murder Case) बताया है।

सब्जी के भाव को लेकर हुआ था विवाद

अब तक मिली जानकारी के अनुसार हत्या का आरोपी कमलेश साकेत साप्ताहिक बाजार गिर में सब्जी का व्यापार करता है। वहां पर सोमवार को मृतक वन रक्षक शीतल सिंह सब्जी खरीदने आया हुआ था। दोनों के बीच सब्जी के भावों को लेकर बहस हो गई थी। इसी को लेकर कमलेश नाराज था।

ट्रैक्टर के कुचल कर की हत्या

रंजिश के चलते कमलेश शीतल सिंह पर निगरानी रख रहा था। आज सुबह जब वन रक्षक अपनी ड्यूटी पर जा रहा था, उसी समय चितरंगी के बनिया नाला दरबारी क्षेत्र के पास आरोपी कमलेश ने ट्रैक्टर से कुचल कर घसीटा। इसकी वजह से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने शव का पंचनामा करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।

यह भी पढ़ें:

Indore Cyber Crime: PM आवास और किसान सम्मान निधि के नाम पर साइबर फ्रॉड, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती

Shivpuri Crime News: पटक कर मासूम की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, बेंगलुरु से बच्ची की मां के साथ भाग कर आया था प्रेमी

Tags :

.