मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Singrauli Murder Case: प्रेमी ने तलाकशुदा महिला को पहले कुल्हाड़ी काटा, फिर जलाया, वजह जान पांव तले खिसक जाएगी जमीन

Singrauli Murder Case सिंगरौली: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में एक तलाकशुदा महिला की हत्या से हड़कंप मच गया है। इस हत्याकांड के बारे में जो भी सुन रहा है वह सन्न रह जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही मौके...
03:56 PM Jul 26, 2024 IST | Omprakash Dubey

Singrauli Murder Case सिंगरौली: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में एक तलाकशुदा महिला की हत्या से हड़कंप मच गया है। इस हत्याकांड के बारे में जो भी सुन रहा है वह सन्न रह जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने जब हत्याकांड की तहकीकात शुरू की तो पुलिस भी दंग रह गई। आखिर ये पूरा मामला क्या है और किसने महिला की हत्या की है और क्यों की है आइए जानते हैं।

सिंगरौली में प्रेमी ने बेरहमी से की तलाकशुदा महिला की हत्या

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सिंगरौली जिले के चिंतरगी थाना क्षेत्र में एक महिला को जलाकर मौत के घाट उतार दिया गया था। हत्याकांड के बारे में जब पुलिस को पता तो पुलिस की टीम फौरन मौके पर पहुंची। मौका-ए-वारदात पर जब पुलिस की टीम पहुंची तो घर के अंदर महिला की लाश अधजली पड़ी हुई थी। तहकीकात में पता चला कि महिला की उम्र करीब 40 वर्ष है और उसे उसके प्रेमी कमलेश यादव (उम्र- 33) वर्ष ने कुल्हाड़ी से काटने के बाद उसे आग के हवाले कर दिया था।

दोस्त के साथ मिलकर की प्रमिका की हत्या 

सिंगरौली की पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया, "आरोपी कमलेश यादव ने अपने साथी राम गरीब यादव के साथ मिलकर रात्रि में महिला के घर जाकर पहले टांगी से वार किया। फिर महिला को आग के हवाले कर दिया। वाराद को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक महिला का मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल टांगी घर से बाहर ले गया, फिर घर में ताला लगाकर चाबी घर के बाहर फेंक कर फरार हो गया था। आरोपी महिला के गांव का ही रहने वाला है।"

पति को छोड़कर 70 वर्षीय बुजुर्ग के साथ रह रही थी महिला!

शुरुआती जांच में सिंगरौली की पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने कई बड़े खुलासे किए हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक महिला पहले से शादीशुदा थी। वह अपने पति को छोड़कर बसाही के रहने वाले एक 70 वर्षीय नूर मोहम्मद के साथ रह रही थी। उसके पति ने तलाक देकर दूसरी शादी कर ली थी। अलग होने के बाद महिला के पहले पति ने 18 लाख का मकान और 2 एकड़ जमीन उसके नाम कर दी थी।  मकान में महिला अकेले रहती थी। महिला के गांव का ही उसका एक प्रेमी ( कमलेश यादव) उस पर शक करता था कि महिला किसी और से भी बात करती है।

ये भी पढ़ें: Damoh district hospital: दमोह जिला अस्पताल में 5 महिलाओं की मौत का जिम्मेदार कौन, एक ही दिन हुआ था ऑपरेशन

ये भी पढ़ें: Gwalior Police Fake Encounter: कालिया जिंदा है! ग्वालियर पुलिस ने कालिया के बेटे का किया एंकाउंटर, सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में परिजन!

Tags :
Crime in SingrauliCrime NewsMadhya Pradesh NewsMp Crime newsMP Latest NewsMP newsSingrauli Crime NewsSingrauli Latest NewsSingrauli Murder CaseSingrauli News

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article