Singrauli News: पागल महिला ने कुत्ते के बच्चे को मारकर खाया, कोर्ट के सामने से निकलने वाले राहगीरों को करती है परेशान!

Singrauli News: सिंगरौली में इन दिनों एक महिला के बारे में काफी चर्चा हो रही है। लोगों ने बताया कि एक महिला न्यायालय के सामने बैठी रहती है
singrauli news  पागल महिला ने कुत्ते के बच्चे को मारकर खाया  कोर्ट के सामने से निकलने वाले राहगीरों को करती है परेशान

Singrauli News: सिंगरौली। जिले में इन दिनों एक महिला के बारे में काफी चर्चा हो रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक महिला न्यायालय के सामने बैठी रहती है, जिसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है। महिला वहां से निकलने वाले राहगीरों पर पत्थर मारने लगती है, जिस वजह से आने-जाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा एक एक मेडिकल संचालक ने बताया कि विक्षिप्त महिला ने एक कुत्ते के बच्चे को मारकर खा लिया।

कुत्ते के बच्चे को मारकर खा लिया

एक स्थानीय मेडिकल संचालक देवासीस ने बताया कि महिला दिमागी तौर से पागल है। एक दिन महिला ने एक कुत्ते के बच्चे को मारकर, उसे पकाकर खा लिया था। विक्षिप्त महिला न्यायालय के सामने ही घूमती रहती है। मेडिकल स्टोर संचालक ने बताया कि इस मामले की जानकारी नगर निगम और पुलिस को दी थी लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला।

राहगीर होते हैं परेशान

दुकानदार ने बताया कि पुलिस ने अभी तक कोई समाधान नहीं निकाला। मीडिया कर्मियो से बात की गई और इसके बारे में न्यूज में भी निकलवाया गया। दुकानदार देवासीस ने कहा कि महिला को समुचित इलाज मिल सके, इसके लिए शासन-प्रशासन और नगर निगम से आग्रह किया। इसे गंभीरता से लेते हुए जल्दी ही कोई उपाय किया जाए जाना चाहिए। दूरदराज से न्यायालय में पेशी करने के लिए लोग आते हैं। बीच सड़क पर न्यायालय के सामने इस तरह का होना प्रशासन की नाकामयाबी कहलाएगी।

यह भी पढ़ें: Devendra Tomar Pass Away: सीएम ने ऊर्जा मंत्री के निवास पर पहुंचकर देवेंद्र सिंह तोमर को दी श्रध्दांजलि

यह भी पढ़ें: Anuppur Woman Murder: दामाद ने पीट-पीटकर की सास की हत्या, वजह जान पांव तले खिसक जाएगी जमीन

Tags :

.