Singrauli News: जमीन का सीमांकन करने गए पटवारी पर दबंग ने किया हमला, यंत्रों को तोड़ सरकारी काम में भी पहुंचाई बाधा
Singrauli News: सिंगरौली। प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा राजस्व सीमांकन का महाअभियान चलाया जा रहा है। सिंगरौली के ठरकठेला गांव में जमीन का सीमांकन करने गए पटवारी और राजस्व निरीक्षक पर कुछ बदमाशों ने हमला कर उनके साथ मारपीट की। राजस्व टीम आवेदक गोपालदास साहू के आवेदन पर गांव पहुंचा था। बता दें कि जब पटवारी जमीन का सीमांकन (Singrauli News) करने मौके पर पहुंचे तो दबंगो ने वहां पहुंचकर खूब उत्पात मचाया।
ठरकठेला गांव का है मामला
दरअसल, सिंगरौली के पुलिस थाना सरई में ठरकठेला गांव में पटवारी को जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर भागना पड़ा। गांव के युवक गोपाल दास ने जमीन की नपाई और सीमांकन के लिए पटवारी और राजस्व टीम को बुलाया था। इस पर राजस्व निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद कोरी और पटवारी श्यामाचरण दुबे जमीन का सीमांकन करने गांव गए थे। इस दौरान (Singrauli News) बकहुल निवासी युवक रामसागर साहू वहां पहुंचा और उत्पात मचाने लगा। उस युवक ने ना सिर्फ सरकारी कार्य मे बाधा पहुंचाई बल्कि नक्शा, पैमाइश गुनिया को भी तोड़ दिया। वहीं, शासकीय दस्तावेजों को भी नष्ट कर दिया। आरोपी रामसागर ने पटवारी और राजस्व निरीक्षक पर भी हमला कर दिया। इससे दोनों ही अधिकारी मौके से दोड़ भागे और अपनी जान बचाई। स्थानीय लोगों के द्वारा बीच-बचाव के बाद ही सरकारी अमला वहां से निकल पाया।
घटना के बाद राजस्व कर्मचारियों में गुस्सा
आरोपी ने सरकारी काम में बाधा पहुंचाई साथ ही कर्मचारियों को गालियां भी दीं। कर्मचारियों से मारपीट छीना झपती कर उनसे मारपीट भी की गई। आरोपी युवक (Singrauli News) ने पटवारी के सीमांकन उपकरणों को भी तोड़ दिया। साथ यह धमकी भी दी कि इस जमीन दोबारा आने पर उन्हें जान से मार दिया जाएगा। इस घटना के बाद से ही कर्मचारियों में काफी नाराजगी बनी हुई है। राजस्व कर्मचारी ने हादसे के बाद थाना सरई में रामसागर साहू के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया। फिलहाल, पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
यह भी पढे़ं: JADU TONA JABALPUR VIDEO: स्मार्ट सिटी में बीच सड़क महिला ने बिखेरे बाल और किया डरावना नृत्य, वायरल हो रहा वीडियो