Singrauli News: रूपए नहीं देने पर एंबुलेंस ड्राइवर व कर्मचारी ने मरीज को रास्ते में उतारा, स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठे सवाल

Singrauli News: सिंगरौली। जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था किस तरह छिन्न-भिन्न है, इसका जीता जागता उदाहरण हमें सिंगरौली से देखने को मिला है। यहां पर एक एंबुलेंस ड्राइवर द्वारा एक मरीज को रूपए नहीं देने पर रास्ते में उतार दिया गया।...
singrauli news  रूपए नहीं देने पर एंबुलेंस ड्राइवर व कर्मचारी ने मरीज को रास्ते में उतारा  स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठे सवाल

Singrauli News: सिंगरौली। जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था किस तरह छिन्न-भिन्न है, इसका जीता जागता उदाहरण हमें सिंगरौली से देखने को मिला है। यहां पर एक एंबुलेंस ड्राइवर द्वारा एक मरीज को रूपए नहीं देने पर रास्ते में उतार दिया गया। मरीज को बीच रास्ते में छोड़कर ड्राइवर ने वापिस गाड़ी घुमाई और चलता बना। मरीज के परिजन काफी देर तक परेशान होते रहे लेकिन काफी देर तक कोई उचित इंतजाम नहीं हो सका। हालांकि, उन्हें एक गाड़ी मिली जिससे वे अपने गंतव्य तक पहुंचे।

मरीज को बीच रास्ते में छोड़ा

दरअसल, जिले के सरई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एक मामला सामने आ रहा है। देर रात पोखरी टोला व साजापानी से विजय कुमार और एक महिला सरई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करवाने आए थे। इन्हें डॉक्टर सुषमा साहू के द्वारा बैढ़न रेफर कर दिया गया था। रेफर के बाद 108 एंबुलेंस के द्वारा बैढ़न ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में गाड़ी रोक कर एंबुलेंस के कर्मचारी व ड्राइवर ने मरीजों से रूपयों की मांग की। रूपए नहीं देने पर मरीजों को एंबुलेंस से नीचे उतार दिया गया। एंबुलेंस चालक और कर्मचारी ने मरीजों को रास्ते में छोड़कर वापिस हो गए।

निजी वाहन से पहुंचे अस्पताल

काफी देर तक मरीज और उनके परिजन परेशान होते रहे। काफी देर बाद पीड़ितों ने प्राइवेट वाहन करके जिला चिकित्सालय का रूख किया। इस तरह की लचर व्यवस्था से कैसे मरीजों तक सुविधाएं पहुंचेंगी। इससे पहले भी प्रदेश से इस तरह की खबरें सामने आई हैं। सरकार जिन गरीबों के लिए इस तरह की सुविधाएं लोगों तक पहुंचाती है, उसके बावजूद भी लोगों को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसकी वजह ऐसे भ्रष्ट कर्मचारी हैं।

यह भी पढ़ें:

Panna Crime News: उधारी ना चुका पाने के कारण मजदूर को जहर खिला कर उतारा मौत के घाट

Guna Crime News: गुना में चोरों का आतंक, परेशान जनता ने चोरों को रस्सी से बांधकर पीटा फिर पुलिस को दिया

Tags :

.