जब डीएम के पास अपनी परेशानी लेकर पहुंची छात्रा, सिंगरौली DM ने दिखाई दरियादिली
Singrauli News: (रिपोर्ट-ओम प्रकाश दुबे): साहब! हम पढ़ना चाहते हैं, दर्द सुनते ही सिंगरौली के डीएम चंद्रशेखर शुक्ला ने दरियादिली दिखाई। दरअसल मंगलवार को मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के डीएम जनसुनवाई कर रहे थे, इसी दौरान कालेज की एक छात्रा डीएम के पास पहुंच गई। और कहने लगी- साहब! मेरे माता-पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं। कॉलेज की फीस भरने के लिए मेरे पास पैसे नहीं हैं। मैं पढ़ना चाहती हूं, कृपया मेरी मदद करें।
सिंगरौली डीएम ने दिखाई दरियादिली
डीएम मंगलवार सुबह कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में जनसुनवाई कर रहे थे। इसी दौरान ग्राम कोरसर निवासी तारा साकेत जो कि कन्या महाविद्यालय बैढ़न में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा है, कलेक्टर के पास पहुँच कर कहने लगी। साहब मैं पढ़ना चाहती हूं लेकिन मेरे पास पैसे नही है। माता पिता अब इस दुनिया मे नही है। मुझे आर्थिक सहायता प्रदान कीजिए। ताकि मैं पढ़ सकूं। छात्रा की यह बात सुनकर डीएम साहब भी दरियादिली दिखाते हुए छात्रा को कुर्सी पर बैठाया उससे बातचीत भी की और आर्थिक सहायता की राशि के तौर पर 15 हजार रुपये का चेक प्रदान कर दिया।
डीएम ने आगे के लिए दिलाया विश्वास
छात्रा की बात सुनकर कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने तुरंत उससे उसकी फीस के बारे में जानकारी ली और कहा कि पढ़ाई किसी भी हाल में रुकनी नहीं चाहिए। डीएम ने छात्रा को प्रेरित करते हुए कहा कि इस राशि से तुम्हारा प्रवेश, परीक्षा शुल्क सहित पाठ्य पुस्तक भी क्रय हो जाएगी। आगे भी पढ़ाई के लिए जो भी आवश्यकता होगी मुझे अवगत कराना। आर्थिक सहायता की राशि पाते ही छात्रा तारा का चेहरा खिल उठा।
पढ़-लिख कर एक मुकाम हासिल करना है: छात्रा
तारा ने कहा कि मैं पढ़ना चाहती हूं, आगे बढ़ना चाहती हूं, कुछ बनना चाहती हूं। काश मेरे माता-पिता होते तो शायद ये दिन नहीं देखना पड़ता। लेकिन कलेक्टर की मदद से उसकी उम्मीदें फिर से जाग उठीं। आर्थिक सहायता मिलने के बाद तारा का चेहरा खुशी से खिल उठा। उसने DM को धन्यवाद दिया और कहा कि अब वह अपनी पढ़ाई पूरी करने की कोशिश करेगी।
ये भी पढ़ें: Snake In Assembly: विधानसभा में जब कांग्रेस विधायक लेकर पहुंचे सांप, फिर जो हुआ उसे जान उड़ जाएंगे आपके होश!
ये भी पढ़ें: Sunil Sharma Controversy: कांग्रेस के इस बड़े नेता पर हो सकती है कार्रवाई, महिला नेत्री ने लगाए बदनाम करने के आरोप!