मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Singrauli News: मुआवजा वसूलने की होड़, सर्वे के बाद नेशनल हाईवे के दोनों ओर बना दिए 2,500 से अधिक मकान

Singrauli News: सिंगरौली में निर्माणाधीन प्रयागराज हाईवे पर मुआवजे का खेल शुरू हो गया है। यहां पिछले कुछ दिनों में करीब 2,500 मकान बन गए हैं। ज्यादातर मकान आधे-अधूरे ही बनाकर खड़े कर दिए गए हैं। यह मकान उस जगह...
02:44 PM Jul 14, 2024 IST | Manoj Kumar Sharma

Singrauli News: सिंगरौली में निर्माणाधीन प्रयागराज हाईवे पर मुआवजे का खेल शुरू हो गया है। यहां पिछले कुछ दिनों में करीब 2,500 मकान बन गए हैं। ज्यादातर मकान आधे-अधूरे ही बनाकर खड़े कर दिए गए हैं। यह मकान उस जगह बने हैं, जहां से हाईवे को गुजरना है। खेत के बजाय मकान पर मुआवजा अधिक मिलता है, इस वजह से अफसरों ने भी खाली जगहों पर अधूरे मकान बना दिए हैं।

इस मुआवजे के खेल का पता चलते ही जिला प्रशासन भी सख्त हो गया है। प्रशासन ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई की बात कही है। सिंगरौली जिले के चितरंगी एडीएम सुरेश जादव ने इस मामले को लेकर कहा कि सर्वे के बाद बनाए गए मकानों को मुआवजा राशि नहीं दी जाएगी। अभी सिर्फ सर्वे का काम पूरा हुआ है इस हाईवे का 70 किमी हिस्सा सिंगरौली जिले में आता है।

हाईवे प्रोजेक्ट पास होने के बाद ही अधिक मुआवजा दिलाने के लिए दलालों का रैकेट सक्रिय हो गया। देखते ही देखते यहां कुछ ही महीनों में 2,500 से अधिक मकान बन गए। सिंगरौली-प्रयागराज हाईवे का 70 किमी हिस्सा सिंगरौली जिले की चितरंगी और दुधमनिया तहसील से होकर गुजरता है। 740 करोड़ की लागत वाले इस प्रोजेक्ट में इन दोनों तहसीलों के 33 गांवों की जमीन आ रही है।

अधिग्रहण की कार्यवाही मार्च में शुरू हुई थी। सर्वे शुरू होने के साथ ही यहां मकान बनाने पर रोक लग गई थी। इसके अलावा जमीन की खरीद-फरोख्त पर भी रोक लगा दी गई थी। प्रशासन ने इस संबंध में सार्वजनिक रूप से घोषणा भी कर दी थी। इसके बाद भी किसानों ने मुआवजे के लिए नए फॉर्मूले पर काम शुरू कर दिया है।

चितरंगी एसडीएम सुरेश जाधव का कहना है कि सर्वे हुआ तो सिर्फ 500 घर ही आ रहे थे। अब हाईवे की जमीन पर 2,500 से अधिक मकान बन चुके हैं। स्पष्ट रूप से यह प्रशासन की आंखों में धूल झोंकने का मामला है। प्रशासन अपनी और से मुस्तैद है। सर्वे के बाद बने घरों पर मुआवजा नहीं दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: 

Drunk Teacher in Dindori: डिंडोरी में 11 सरकारी शिक्षक नियमित रूप से शराब पीकर आते हैं स्कूल

Shivpuri News: रस्सी से बंधे युवक पर होमगार्ड ने बरसाए लात-घूंसे, विधायक पर की अभद्र टिप्पणी

Accident in Jabalpur: तेज रफ्तार दो ट्रकों में सीधी भिड़ंत, जिंदा जलने से 1 की मौत, 3 घायल

Tags :
illegal constructionMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMP Latest NewsMP newsSingrauli Newsअवैध निर्माणमध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूजसिंगरौली न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article