मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Singrauli News: शोले मूवी की तरह बिजली के खंभे पर चढ़ा छात्र, यह है पूरी वजह

Singrauli News: सिंगरौली। जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां वाहन चेकिंग के दौरान एक छात्र के पास कागजात न होने के कारण गाड़ी छोड़कर बिजली के खंभे पर चढ़कर हंगामा करने लगा। वह कहने...
03:01 PM Mar 09, 2025 IST | Pushpendra

Singrauli News: सिंगरौली। जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां वाहन चेकिंग के दौरान एक छात्र के पास कागजात न होने के कारण गाड़ी छोड़कर बिजली के खंभे पर चढ़कर हंगामा करने लगा। वह कहने लगा कि मुझे माफ कर दो। मेरे पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है।

खंभे पर चढ़ा युवक

लगभग 40 मिनट के हंगामे के बाद किसी कदर वाहन चालक खंभे से नीचे उतर गया। गनीमत रही कि किसी भी प्रकार की कोई घटना नहीं हुई। फिलहाल, अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। पूरा मामला विंध्यनगर थाना के जयंत इलाके का है, जहां वाहन चालक/छात्र ओमप्रकाश ग्राम पीढरवाह परीक्षा देने के लिए मोरवा जा रहा था। हालांकि, रास्ते में जयंत इलाके में यातायात पुलिस की संयुक्त टीम चेकिंग लगाई थी।

काफी देर तक हुआ हंगामा

जैसे ही छात्र जयंत पहुंचा अचानक यातायात पुलिस ने छात्र को रुकवा लिया और उससे वाहन से जुड़े सभी दस्तावेज मांगे गए। बावजूद वाहन चालक/छात्र के पास ड्राइविंग लाइसेंस सहित वाहन से जुड़े कोई भी दस्तावेज मौजूद नहीं थे। इसी बात को लेकर जब यातायात पुलिस ने चालक/छात्र से कहा कि नियमानुसार चालान कटवा लीजिए। इसी बात से नाराज हो कर छात्र विद्युत के खंभे पर चढ़ गया। लगभग 40 मिनट के हंगामा के बाद पुलिस पैर जोड़कर मिन्नत की तब जाकर छात्र ओमप्रकाश नीचे उतरा।

छात्र परीक्षा देने मोरवा जा रहा था

छात्र ओमप्रकाश ने बताया कि आज परीक्षा होनी थी। छात्र पहले से ही लेट हो चुका था लेकिन यातायात पुलिस के रोकने और जरूरी कागजात मांगने के बाद और ज्यादा लेट हो गया। इस कारण छात्र गुस्सा हो गया और गुस्से के कारण वह पास के ही बिजली के खंभे पर चढ़कर हंगामा करने लगा। हालांकि स्थानीय एवं यातायात पुलिस के घंटों अनुरोध के बाद छात्र ओम प्रकाश नीचे उतरा तब जाकर कहीं यातायात पुलिस सहित स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।

(सिंगरौली से ओम प्रकाश दुबे की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Sidhi Crime News: पति-पत्नी की मौत के बाद बाबा ने भी दी जान, जलती चिता में कूदकर की आत्महत्या

ये भी पढ़ें: Katni News: मायके जाने से मना किया तो मासूम बच्ची को फांसी लगाकर खुद भी फांसी पर लटक गई

Tags :
driving licenseLatest NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsSingrauli NewsStudent climbed electric poletoday newsTop NewsTrending Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article