Singrauli News: नहीं रुक रही 108 एंबुलेंस ड्राइवरों की मनमानी, लापरवाही ने ली बच्चे की जान
Singrauli News: सिंगरौली। एक तरफ मध्य प्रदेश के मुखिया मोहन यादव प्रदेश की महिलाओं को बहन का दर्जा दे रहें है। विभिन्न प्रकार के महिलाओं को सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। वहीं, दूसरी ओर सिंगरौली जिले में एक मामला आया, जहां पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई। मामला बरगंवा स्वास्थ्य केंद्र के क्षेत्र पोखरा का है, जहां पर गर्भवती महिला संगीता पनिका को प्रसव होना था। इसके लिए संगीता के पति शासकीय अस्पताल में एडमिट कराने के लिए 108 पर फोन किया, जिसके बाद उन्हें ना सिर्फ निराशा हाथ लगी बल्कि बच्चे से भी हाथ धोना पड़ा।
ड्राइवर ने गाड़ी लाने से किया मना
जब गर्भवती के पति ने ड्राइवर को कॉल किया तो 108 के ड्राइवर ने कहा कि मेरी गाड़ी अभी खराब है। तुम दूसरी गाड़ी किराया से ले लो या तुम किराया देने के लिए कहो तो मैं आ सकता हूं। एम्बुलेंस संचालक की लापरवाही के कारण घर में ही प्रसव हो गया और बच्चे की तुरंत मौत हो गई। परिजनों ने एंबुलेंस चालक पर लापरवाही का आरोप लगाया। वहीं, ऐसे ही मामला सिंगरौली जिले के सरई तहसील से कुछ दिनों पूर्व आया था, जिसमें एंबुलेंस के ड्राइवर के द्वारा किराया मांगा गया था। किराया न देने पर बीच रास्ते में मरीज को वाहन से उतारा गया।
एंबुलेंस ड्राइवर की लापरवाही से लोग परेशान
एक तरफ प्रदेश की सरकार हर तरफ से महिलाओं को सुरक्षित प्रसव कराने का गारंटी ले रही है। वहीं, दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग के एंबुलेंस ड्राइवर सरकार की उम्मीदों पर पलीता लगाने में लगी हुई हैं। इससे पहले भी इस तरह की खबरें सामने आ चुकी हैं। ड्राइवर की वजह से मरीज को अपनी जान खतरे में डालनी पड़ती है और कई बार तो उन्हें जान से हाथ धोना पड़ता है। अगर इस तरह की लापरवाही पर जल्दी ही रोक नहीं लगाई गई तो इसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ सकता है।