मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Chhatarpur News: छतरपुर में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षो में खूनी संघर्ष, दोनों तरफ के 16 लोग घायल

Chhatarpur News: छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर में दो पक्षो का जमीनी विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया है। जहां दोनों तरफ से लड़ाई के दौरान लाठी, डंडे और कुल्हाड़ी चल गई। जिसमे एक पक्ष के 6 तो दूसरे पक्ष के...
04:52 PM Jun 16, 2024 IST | Prashant Dixit

Chhatarpur News: छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर में दो पक्षो का जमीनी विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया है। जहां दोनों तरफ से लड़ाई के दौरान लाठी, डंडे और कुल्हाड़ी चल गई। जिसमे एक पक्ष के 6 तो दूसरे पक्ष के 10 लोग घायल हुए है। जिसमें दोनों पक्षों के कुल 16 लोग घायल हुए है। इन घायलों में महिलाएं और नाबालिग बच्चें भी शामिल है। जिन सभी को जिला अस्पताल में भर्ती (Chhatarpur News) कराया गया है।

दोनों पक्ष के 16 लोग घायल

यह घटना छतरपुर के सिविल लाइन थाना (Chhatarpur News) क्षेत्र के बगौता गांव की है। जहां जमीन के कब्जे को लेकर दो पक्षो में मामूली विवाद हो गया था। जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया और दोनो तरफ से लाठी, डंडे और कुल्हाड़ी चलने लगे। जिसमे एक पक्ष के 6 तो दूसरे पक्ष के 10 लोग घायल हो गए है। इसमें दोनों पक्षों के कुल 16 लोग घायल हुए है। इन घायलों में नाबालिग बच्चें और महिलाएं भी शामिल है।

फायरिंग करने के आरोप लगा

इन सभी घायल लोगों को जिला अस्पताल (Chhatarpur News) में भर्ती कराया गया है। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। वहीं दोनों तरफ से थाने पर तहरीर दी गई है। सभी घायलों के पुलिस ने जिला अस्पताल में बयान दर्ज किए है। जहां एक पक्ष दूसरे पक्ष पर फायरिंग करने के आरोप लगाए है। जिसके बाद पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है। वहीं पुलिस ने फायरिंग होने की घटना से इंकार किया है।

यह भी पढ़े: उद्योगपति एलन मस्क बोले ईवीएम को किया जा सकता हैक, रीपोस्ट कर राहुल गांधी ने उठाए सवाल

यह भी पढ़े: चंबल की रानी 10 महीनों के बाद थाने से होने लगी विदा, बागियों के जमाने से लोगों का हथियार शौक

Tags :
ChhatarpurChhatarpur bloody conflictChhatarpur CrimeChhatarpur land DisputeChhatarpur NewsFighting in Chhatarpurछतरपुरछतरपुर क्राइमछतरपुर न्यूजछतरपुर में जमीन विवादछतरपुर में मारपीटछतरपुर मेें खूनी संघर्ष

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article