मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Siyaram Baba Khargone: संत श्री सियाराम बाबा का मोक्षदा एकादशी पर देवलोक गमन, पंचतत्व में हुए विलीन, CM मोहन यादव आज करने वाले थे दर्शन

Siyaram Baba Passed Away खरगोन: देश के ख्याति प्राप्त खरगोन जिले के प्रसिद्ध संत सियाराम बाबा का देवलोक गमन हो गया है।
09:37 AM Dec 11, 2024 IST | MP First

Siyaram Baba Passed Away खरगोन: देश के ख्याति प्राप्त खरगोन जिले के प्रसिद्ध संत सियाराम बाबा का देवलोक गमन हो गया है। सियाराम बाबा ने नर्मदा तट पर भट्यान आश्रम में सुबह करीब 6:30 बजे ग्यारस पर शरीर का त्याग किया। पिछले कुछ दिनों से उनका स्वास्थ्य खराब (Siyaram Baba Passed Away) चल रहा था। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर उनके स्वास्थ्य की देखभाल के लिए 24 घंटे डॉक्टर और स्वास्थ्य विभाग की टीम थी तैनात।

CM मोहन यादव ने व्यक्त किया दुख

सियाराम बाबा के ब्रह्मलोक में लीन होने के बाद चारों ओर शोक की लहर है। वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी सियाराम बाबा के देवलोक गमन पर दुख व्यक्त किया है। सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है, "प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त, निमाड़ के दिव्य संत पूज्य श्री सियाराम बाबा जी के प्रभु मिलन का समाचार संत समाज सहित सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है। ...संत श्री के चरणों में कोटि-कोटि नमन!"

बाबा के दर्शन के लिए आश्रम में उमड़ी रहती भी भड़

स्वास्थ्य खराब होने के बाद सियाराम बाबा के दर्शन के लिए आश्रम में उनके भक्तों का तांता लगा रहता था। बता दें कि मुख्यमंत्री मोहन यादव भी आज करीब 4 बजे संत श्री सियाराम बाबा (Nimar Famous Saint Siyaram Baba) के दर्शन करने पहुंचने वाले थे। एसपी धर्मराज मीना ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि सियाराम बाबा का निधन हो गया है। बाबा के दर्शन के लिए देश-विदेश से लोग उनके आश्रम में आते थे।

प्रसिद्ध संत सियाराम बाबा हुए ब्रह्मलीन

बता दें कि, संत सियाराम बाबा मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में नर्मदा नदी के तट स्थित भट्टयान आश्रम के संत थे। सियाराम बाबा संकटमोचन हनुमान जी के अनन्य भक्त थे। वे हमेशा रामायण का पाठ किया करते थे। बाबा के ब्रह्मलीन होने से चारों ओर शोक की लहर है। हालांकि उनकी वास्तविक उम्र क्या थी यह कोई नहीं जानता। कड़ाके की ठंड हो भीषण गर्मी हो या फिर बरसात सियाराम बाबा के तन पर कपड़े के नाम पर महज एक लंगोट होती थी। कहते हैं बाबा ने 10 सालों तक खड़े रहकर तप किया था।

सीएम के साथ पहुंचे विधायक

संत सियाराम बाबा हमारे बीच नहीं रहे। वे ब्रह्मलीन हो गए हैं। मध्य प्रदेश के सीएम सियाराम बाबा के आश्रम पहुंचे। संत श्री को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खरगोन जिले के गांव भट्यांन पहुंचे। सीएम ने बाबा को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। सीएम के साथ सांसद गजेंद्र पटेल और खरगोन के विधायक बालकृष्ण पाटीदार, कसरावद विधायक और पूर्व मंत्री सचिन यादव, विधायक राजकुमार मेव, विधायक सचिन बिरला भी मौजूद हैं।

पंचतत्व में विलीन हुए संत सियाराम बाबा

नर्मदा किनारे के स्थित तेली भट्यान आश्रम के प्रसिद्ध संत सियाराम बाबा ने बुधवार को अपनी अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर लगते ही निमाड़ मालवा सहित प्रदेश के अन्य स्थान से हजारों श्रद्धालु भट्यान आश्रम पर पहुंचने लगे थे। उनके दाह संस्कार के पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ बाबा को श्रद्धांजलि अर्पित की। अपने संबोधन में यादव ने कहा कि सियाराम बाबा का नहीं होना निमाड़ मालवा के साथ पूरे प्रदेश के लिए एक अपूर्णीय क्षति है।

सियाराम बाबा को 4 बजे चंदन की लकड़ी में पंचतत्व में विलीन किया गया। इस दौरान नर्मदा किनारे क्षेत्र के साधु संत महात्मा मंडलेश्वर एवं महामंडलेश्वर सहित हजारों श्रद्धालु तेली भट्यान सहित आश्रम पहुंचे थे। जय जय सियाराम के नारों के साथ सियाराम बाबा को पंचतत्व में विलीन किया गया। इस दौरान जय जय सियाराम के जयघोष से नर्मदा किनारे का क्षेत्र गूंज रहा था। पुलिस द्वारा मुख्यमंत्री मोहन यादव के आने एवं हजारों श्रद्धालुओ की भीड़ को देखते हुए भट्यान फाटे नर्मदा घाट एवं बाबा के आश्रम पर इंतजाम किए गए।

tion Scam: राशन की दुकानों से गरीबों के हक पर डांका, करोड़ों की हेराफेरी का अब होगा हिसाब-किताब!

ये भी पढ़ें: MP Cabinet Decisions: मोहन कैबिनेट बिजली कंपनी को 6 हजार करोड़ रुपए देगी, यहां जानिए सभी बड़े फैसले

Tags :
10 रुपए वाले बाबा10 रुपए वाले सियाराम बाबाBhatyan Ashramfamous saint Siyaram Baba passed awayHindu saint Shri Siyaram BabaKhargoneKhargone NewsLatest Indore News in Hindimohan yadavMP CM Mohan YadavMP CM Mohan Yadav Visit Khargonemp latest news in hindimp live newsindore newsMP newsmp news hindimp news updatemp news update in hindiNimar Famous Saint Siyaram BabaSaint Siya Ram Baba diedSiya Ram Baba FacebookSiya Ram Baba has millions of followers on social mediaSiya Ram Baba InstagramSiya Ram Baba TwitterSiyaram BabaSiyaram baba ageSiyaram Baba AshramSiyaram Baba DeathSiyaram baba death timeSiyaram Baba Funeralsiyaram baba latest newsSiyaram Baba Newssiyaram baba news todaySiyaram Baba Passed AwayTop NewsTrending NewsTrending News KhargoneTrending News MPतेली भट्टयान बुजुर्ग आश्रमनर्मदा नदीप्रसिद्ध संत सियाराम बाबासंत सियाराम बाबासियागम बाबा के किस्सेसियाराम बाबासियाराम बाबा न्यूजसिरायाम बाबा का निधन

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article