Sky Diving Festival: लगातार चौथे साल होगा स्काई डाइविंग फेस्टिवल का आयोजन, 10 हजार फीट की ऊंचाई से प्रतिभागी लगाएंगे छलांग
Sky Diving Festival: भोपाल। मध्य प्रदेश में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने और पर्यटन गतिविधियों में नए आयाम दर्ज करने के लिए मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड लगातार चौथे साल स्काई डाइविंग फेस्टिवल का आयोजन करने जा रहा है। अब महाकाल की नगरी उज्जैन में 3 महीने के लिए पर्यटकों को 10 हजार की ऊंचाई से छलांग लगाकर लोगों को देखने का मौक मिलेगा। महाकाल की नगरी में इसका आयोजन किया जाएगा। फेस्टिवल की संपूर्ण जानकारी देते हुए मोहन सरकार के पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया।
पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने दी जानकारी
मोहन सरकार के पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आयोजन की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के मार्गदर्शन में प्रदेश को प्रमुख पर्यटन स्थल बनाने के लिए हम अलग-अलग आयोजन कर रहे हैं। इसी कड़ी में एडवेंचर टूरिज्म को मध्य प्रदेश में बढ़ावा देने के उद्देश्य से उज्जैन में 9 नवंबर से स्काई डाइविंग फेस्टिवल की शुरुआत की जाएगी। यह तीन महीने यानी की 9 फरवरी 2025 तक जारी रहेगा।
जानिए कैसे कर सकेंगे एंट्री
इस फेस्टिवल में स्काई डाइविंग करने के लिए पर्यटकों को www.skyhighindia.com बेवसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। आयोजन करने वाली संस्था स्काई हाई इंडिया द्वारा स्काई डाइविंग के लिए एयरक्राफ्ट New Cessna 182 पी का प्रयोग किया जाएगा। इसकी कुल क्षमता 6 सदस्यों की है। इसमें एक बार में दो प्रतिभागी और इंस्ट्रक्टर एक साथ स्काई डाइविंग कर सकेंगे। आयोजनकर्ता पहले महीने में करीब एक हजार प्रतिभागियों की अपेक्षा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: