Snake In Assembly: विधानसभा में जब कांग्रेस विधायक लेकर पहुंचे सांप, फिर जो हुआ उसे जान उड़ जाएंगे आपके होश!

Snake In Assembly: भोपाल। विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस का प्रदर्शन देख बीजेपी विधायक सहित सभी चौंक गए। कांग्रेस विधायक सांप लेकर विधानसभा पहुंचे।
snake in assembly  विधानसभा में जब कांग्रेस विधायक लेकर पहुंचे सांप  फिर जो हुआ उसे जान उड़ जाएंगे आपके होश

Snake In Assembly: भोपाल। विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस का प्रदर्शन देख बीजेपी विधायक सहित सभी चौंक गए। कांग्रेस विधायक सांप लेकर विधानसभा पहुंचे। इन्होंने गांधी प्रतिमा के सामने बेरोजगारी को लेकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने कहा कि वे इसलिए सांप लेकर आए हैं कि सांप की तरह बीजेपी सरकार नौकरियों पर सांप की तरह कुंडली मारकर बैठी है। हालांकि, ये जो सांप थे वे प्लास्टिक के सांप थे, जो देखने में बिल्कुल असली लग रहे थे।

विधानसभा में सांप लेकर पहुंचे विधायक

वहीं, केवलारी विधायक रजनीश सिंह गेहूं की बालियां लेकर विधानसभा पहुंचे। उन्होंने कहा कि संजय सरोवर में पर्याप्त पानी के बावजूद केवलारी विधानसभा के किसानों को पानी नहीं मिला। इसके कारण गेहूं की बालियों में दाना नहीं भरा है। पूरी फसल खराब हो गई। विधानसभा की कार्रवाई में आज आर्थिक सर्वेक्षण पटल पर रखा जाएगा। दूसरा अनुपूरक बजट भी पेश किया जाएगा। इसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी।

सरकार पर अनदेखा के आरोप

उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा, 'मुझे लगता है कि सरकार को न ही बजट का ज्ञान है, न ही बजट की प्लानिंग है। मध्यप्रदेश के निर्माण के बाद से अब तक का यह सबसे छोटा बजट सत्र बुलाया गया है। सरकार जनहित के मुद्दों पर चर्चा से भाग रही है।

(भोपाल से सरस्वती चंद्र की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Mhow controversy: महू विवाद में 3 पर FIR दर्ज, पुलिस ने बनाए 17 आरोपी, मैच की रैली के बाद भड़की थी हिंसा

ये भी पढ़ें: Councillor Husband Attack: कांग्रेस पार्षद पति आफताब के गले पर चाकू से हमला, हालत गंभीर

Tags :

.