मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Sneha Bhavsar Honor: टीवी एक्ट्रेस स्नेहा भावसार मुंबई में दादा साहेब फाल्के टेलीविजन पुरस्कार से सम्मानित

Sneha Bhavsar Honor: आगर मालवा। जिले के सुसनेर नगर के सामाजिक कार्यकर्ता विष्णु भावसार की बेटी टीवी एक्ट्रेस स्नेहा भावसार को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
07:46 PM Feb 02, 2025 IST | Pushpendra

Sneha Bhavsar Honor: आगर मालवा। जिले के सुसनेर नगर के सामाजिक कार्यकर्ता विष्णु भावसार एवं नगर परिषद सुसनेर की पूर्व पार्षद आशा भावसार की बेटी टीवी एक्ट्रेस स्नेहा भावसार को रविवार 2 फरवरी को मुंबई में दादा साहेब फाल्के इंडियन टेलीविजन अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया। आयोजको ने कार्यक्रम को लेकर मुम्बई की सड़कों पर बड़े-बड़े होर्डि्स भी लगवाए थे।

टीवी सीरियल से मिला फेम

बता दें कि सुसनेर की बेटी स्नेहा भावसार ने स्टार प्लस के प्रसिद्ध सीरियल "गुम है किसी के प्यार में" करिश्मा का दमदार फनी रोल करके दर्शकों को खूब हंसाया था। वहीं, स्टार प्लस के अन्य सीरियल इश्कबाज में ट्विंकल का रोल करके दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था। हाल ही दंगल चैनल के सीरियल सासु मां ने मेरी कदर ना जानी सहित अन्य चैनलों के मेरे साईं, जात ना पूछो प्रेम की, तंत्र, ये रिश्ता क्या कहलाता है, राधा कृष्ण सहित दो दर्जन से अधिक सीरियल में काम करके अपने क्षेत्र का नाम मायानगरी में रोशन किया है।

इससे पहले भी मिल चुके कई अवार्ड

इसके पूर्व महाराष्ट्र सरकार द्वारा आयोजित पिल्लर्स ऑफ महाराष्ट्र अवार्ड एवं इंटरनेशनल आइकोनिक अवार्ड से भी वर्ष 2023 एवं 2024 में अभिनेत्री सुधा चंद्रन एवं प्रसिद्ध गायिका एवं संगीतकार उषा भोंसले तथा अन्य के द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। टीवी एक्ट्रेस स्नेहा भावसार 2025 की शुरुआत में ही मुम्बई में इस तीसरे बड़े अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके साथ अन्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक दर्जन से अधिक लोगों को विभिन्न क्षेत्रों में कार्य के लिए प्रदान किया गया।

इनमें हाल ही में बिग बॉस से कोलिफाइड हुई टीवी एक्ट्रेस एवं प्रसिद्ध मॉडल यामिनी मल्होत्रा एवं अदा खान सहित अभिजीत राणे, सुनील सेठी, मुस्तुफा यूसुफ अली, अखिलेश सिंह, सुन्ना सूरी, नवीना वाडेकर, केरुसहन पाटिल, मुग्धा कापेटर, रश्मि गुप्ता, रोमा अरोड़ा, पूजा शर्मा, काजल चौहान एवं खुशी माली को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

(आगर मालवा से संजय पाटीदार की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Deva: आज रिलीज़ हुई शाहिद कपूर-पूजा हेगड़े की देवा, अभिनेता ने कहा- बेहद चुनौतीपूर्ण रही फिल्म

ये भी पढ़ें : महाकुंभ की वायरल गर्ल MP की मोनालिसा की चमकी किस्मत, होगा बॉलीवुड डेब्यू

Tags :
Agar Malwa NewsDada Saheb Phalke Television Awardentertainment newsformer councilor Asha BhavsarMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMunicipal Council SusnerSneha Bhavsar HonorSocial workerTrending NewsTV actress Sneha BhavsarVishnu Bhavsarएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article