Son Died In Accident: बेलगाम स्कॉर्पियो ने स्कूटी को मारी टक्कर, हादसे में ढाई साल के बेटे की मौत पर गहरे सदमे में पहुंची मां

Son Died In Accident: जबलपुर में एक दर्दनाक हादसे में ढ़ाई साल के बच्चे की स्कॉर्पियो कार की टक्कर से मौत हो गई। परिजनों ने रोड ब्लॉक कर दिया।
son died in accident  बेलगाम स्कॉर्पियो ने स्कूटी को मारी टक्कर  हादसे में ढाई साल के बेटे की मौत पर गहरे सदमे में पहुंची मां

Son Died In Accident: जबलपुर। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के उखरी रोड़ पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने स्कूटी सवार दंपत्ति को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में ढाई साल के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पति-पत्नी के हाथ-पैर में चोट आई है। स्कार्पियों चालक ई-स्कूटी को कुचलते हुए स्पीड में फरार हो गया। कोतवाली थाना पुलिस को कार का नंबर पता चलने पर चालक पर कार्रवाई करते हुए तलाश शुरू कर दी है।

टक्कर में ढाई साल के बेटे की मौत

जबलपुर के तमरहाई क्षेत्र में रहने वाले सौरभ अग्रवाल, पत्नी सुरभि अग्रवाल और ढाई साल के बेटे प्रणीत के साथ माढ़ोताल दीनदयाल नगर में परिचितों से दिवाली के बाद मिलकर रात करीब 2 बजे लौट रहे थे। ई स्कूटी पत्नी सुरभि चला रही थी जबकि बेटा प्रणीत पिता सौरभ की गोद में था। स्कूटी सवार दंपत्ति उखरी चौक के पास पहुंचे, तभी पीछे से तेज रफ्तार स्कॉर्पियो एमपी-20 सीए-4438 ने जोरदार टक्कर मारी दी।

Son Died In Accident

सौरभ की गोद से ढाई साल का बेटा प्रणीत हवा में उछलते हुए दूर सड़क किनारे अंधेरे में जा गिरा। जबकि, स्कॉर्पियो चालक स्कूटी को पीछे से टक्कर मारते हुए फरार हो गया। हादसे में सौरभ के हाथ और सुरभि के पैर में चोट आई। एक्सीडेंट के बाद पति-पत्नी ने अपनी चोट की परवाह न करते हुए बेटे को तलाशा, जो करीब 10 फीट दूर सड़क किनारे मिला। बेटे को तुरंत संजीवनी नगर स्थित अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

Son Died In Accident

बेटे की मौत पर गहरे सदमें में मां

तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की टक्कर में सुरभि और सौरभ दोनों को चोट आईं। उनका प्राथमिक उपचार किया गया। वहीं, हादसे में मासूम बेटे की मौत की जानकारी परिजनों ने रात भर मां सुरभि से छुपाने के बाद जैसे ही सुबह इसकी जानकारी दी। वह गहरे सदमे में जाकर बेसुध हो गई। परिजनों से पता चला कि सौरभ और सुरभि के विवाह के 11 साल में बड़ी पूजा-पाठ और मन्नतों के बाद प्रणीत का जन्म हुआ था। प्राईवेट जॉब करने वाले सौरभ के पिता बनने के बाद सुरभि और परिजन बेहद खुद थे।

लेकिन, ये खुशियां ढाई साल के प्रणीत की मौत के साथ मातम में बदल गईं। घटना के वक्त स्कॉर्पियों चालक कितनी तेज रफ्तार में था, इस बात का अंदाजा ई-स्कूटी के क्षतिग्रस्त होने से लगाया जा सकता है। स्कॉर्पियो चालक स्कूटी को कुचलते हुए तेजी से भाग निकला। हालांकि, इस दौरान सौरभ ने स्कॉर्पियो गाड़ी का नम्बर देख लिया, जिसकी जानकारी कोतवाली थाना में दी गई।

विरोध में परिजनों ने किया चक्का जाम

हादसे में अपने मासूम बेटे की जान गवाने वाले पिता सौरभ अग्रवाल ने रोते-बिलखते हुए बताया कि घटना के वक्त स्कार्पियों चालक ने बड़ी ही निर्दयता दिखाई। एक्सीडेंट के बाद वाहन को रोकने की बजाय ड्राइवर उसके परिवार को कुचलते, घसीटते हुए फरार हो गया। बुधवार की सुबह कोतवाली थाना पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी के नंबर के आधार पर वाहन को ट्रेस किया तो गाड़ी मालिक का घर एकता चौक दिखाया। कोतवाली पुलिस जांच के लिए पहुंची, तभी पीड़ित अग्रवाल परिवार और अन्य लोग भी चालक को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग करते हुए जमा हो गए।

मौके पर भीड़ लगने पर पुलिस सभी को अपने साथ थाने ले गई। पुलिस की कार्यशैली और कार चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ितों और परिजनों ने एकजुट होकर कोतवाली थाने के सामने बच्चे का शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी मौके पर एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े हैं जबकि एएसपी, सीएसपी स्तर के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जल्द ही आरोपी चालक की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।

ये भी पढ़ें: हाथियों की मौत पर CM मोहन यादव सख्त, फील्ड डायरेक्टर और एसीएफ पर गिरी गाज, प्रदेश में हाथी टास्क फोर्स गठन का ऐलान

ये भी पढ़ें: 10 हाथियों की मौत पर पटवारी का हमला, बोले- यह दुर्घटना नहीं उन्हें जहर दिया गया, वन मंत्री दें इस्तीफा

Tags :

.