Son Killed Father: पसंद की शादी नहीं कराने पर पिता के खून से रंगे बेटे के हाथ, आरोपी गिरफ्तार

Son Killed Father: छतरपुर में एक सनसनीखेज घटना में एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता को खटिया के बेंत से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।
son killed father  पसंद की शादी नहीं कराने पर पिता के खून से रंगे बेटे के हाथ  आरोपी गिरफ्तार

Son Killed Father: छतरपुर। जिले में रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक कलयुगी पुत्र ने अपने पिता को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। गुस्साए बेटे ने खटिया के बेंत से पीट-पीटकर पिता की हत्या कर दी। इस घटना की जो वजह सामने आई, वह और भी चौंकाने वाली है। फिलहाल, आरोपी पुत्र नरेंद्र रैकवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 12 की है, जहां घरेलू विवाद में बेटे ने बाप की ही जान ले ली।

घरेलू विवाद में पुत्र ने पिता को मारा

बता दें कि घर में कुछ दिनों से पिता-पुत्र के बीच काफी अनबन चल रही थी। मामला इतना बढ़ा कि आरोपी पुत्र ने अपने पिता को खटिया के बेंट से पीट-पीट कर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस पूरे मामले में गंभीरता से जांच कर रही है। वहीं, छतरपुर पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने बताया कि आरोपी नरेंद्र पर पूर्व में भी 3 अपराध दर्ज हैं।

मनमर्जी से शादी नहीं कराने पर विवाद

आरोपी बेटा एक हत्या के मामले में सजा काटकर वापस आया था। पुलिस जांच में पता चला है कि बचपन में आरोपी का पिता पूरन रैकवार उसे पीटा करता था। वहीं, पिता ने उसकी मनमर्जी से शादी भी नहीं की थी , जिसकी वजह से नरेंद्र अपने पिता से चिढ़ता था। अब उसने पिता की हत्या कर बचपन में हुई अपने साथ मारपीट की घटना को इंतकाम लिया। पुलिस ने इस कलयुगी बेटे को उसके असली अंजाम यानी सलाखों के पीछे तक पहुंचा दिया।

यह भी पढ़ें: Congress Protest: विजयपुर में गोलीकांड के बाद कांग्रेसियों ने किया श्योपुर कलेक्ट्रेट का घेराव, भाजपा प्रत्याशी पर लगे गंभीर आरोप

यह भी पढ़ें: Guna Crime News: जमीनी विवाद में 6-8 लोगों ने नाबालिग बच्ची पर चलाई गोलियां, हालत गंभीर

Tags :

.