Son Murder Father: शराबी बेटे ने सिर्फ इसलिए कर दी पिता की हत्या, खुद के ही जाल में ऐसे फंसा आरोपी
Son Murder Father: बालाघाट। जिले से दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। पुलिस थाना परसवाड़ा अंतर्गत गांव चीनी में एक शराबी बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी। जब पुलिस को मामले की सूचना लगी...
09:56 PM Jul 30, 2024 IST
|
MP First
Son Murder Father: बालाघाट। जिले से दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। पुलिस थाना परसवाड़ा अंतर्गत गांव चीनी में एक शराबी बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी। जब पुलिस को मामले की सूचना लगी तो आरोपी ने उन्हें काफी देर तक गुमराह भी किया। हालांकि, आरोपी बेटे की यह चाल ज्यादा देर तक नहीं चली और पूरे कांड का खुलासा हो गया।
बेटा ही बना जान का दुश्मन:
दरअसल, बात 29 जूलाई की दोपहर करीब एक बजे ग्राम चीनी की है। यहां के 26 वर्षीय युवक राजेंद्र उइके ने पुलिस थाना परसवाड़ा में आकर मामला दर्ज कराया कि उसके पिता को किसी ने मार दिया है। पुलिस ने जब राजेंद्र से कहा कि आखिर हुआ क्या उसकी थोड़ी जानकारी दीजिए। जिस पर राजेंद्र ने बताया कि उसके पिता घर में सोए हुए थे। जब मैने उन्हें जगाया तो वे नहीं जागे और देखने में लगता है जैसे उनकी मौत हो गई है। राजेंद्र ने बताया कि बड़गांव के एक लड़के से मेरा लेनदेन को लेकर झगड़ा हो गया था। मुझे उसी पर शक है कि उसने ही मेरे पिता को मारा है।
पुलिस की जांच में खुलने लगीं परतें:
मामले को संदिग्ध मानते हुए अनुविभागीय अधिकारी और थाना प्रभारी परसवाड़ा घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पहले तो पुलिस ने हत्या की आशंका पर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्डम करवाया। फिर शव को परिजनों को सौंप दिया और अंतिम संस्कार होते ही परसवाड़ा पुलिस ने सक्रियता से जांच की। पुलिस ने मोहल्ले और परिजनों से काफी पूछताछ की और कई लोगों के बयान लिए।
स्वयं के बुने जाल में फंसा आरोपी:
जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक राजेंद्र उइके विवाहित है और बिना काम धंधे के नशे में मदहोश रहता था। घटना के दिन पास के ही गांव बड़गांव के युवक से पैसों के लेनदेन के मामले में उसकी हाथापाई भी हुई थी। इस मामले पर पुलिस ने आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की और वह खुद के ही बनाए जाल में फंसता गया। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि नशे के लिए उसने पिता से रुपयों की मांग की थी। रूपए नहीं मिलने पर राजेंद्र ने अपने ही पिता पर लात और घूंसों की बरसात कर दी।
आरोपी बेटे ने पिता का गला तब तक दबाए रखा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। इसके बाद आरोपी ने झगड़े वाले युवक को फंसाने के लिए थाने जाकर उसके खिलाफ रिपोर्ट कराई। लेकिन आरोपी राजेंद्र का दांव उल्टा पड़ गया और अपने ही बुने जाल में फंस गया। पुलिस टीम ने 24 घंटे में ही इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया। आरोपी को गिरफ्तार पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Next Article